
Indonesia School Building Collapse
Indonesia School Building Collapse: इंडोनेशिया के सिदोअर्जो में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां इस्लामिक स्कूल की इमारत ढहने से एक छात्र की मौत हो गई और कम से कम 65 छात्रों के मलबे में दबे होने की आशंका है। अधिकारियों ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी है। हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजन परेशान हैं।
जारी है बचाव का काम
अधिकारियों ने बताया कि सिदोअर्जो के ईस्ट जावा कस्बे में इस्लामिक स्कूल ‘अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल’ की इमारत ढहने की सूचना मिलने के बाद बचावकर्मी, पुलिस एवं सैन्यकर्मी पूरी रात राहत एवं बचावकार्य में जुटे रहे। स्कूल की इमारत जर्जर हालत में थी। घटना के 12 घंटे से भी अधिक समय बाद मंगलवार को भी छात्रों को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं।
12 से 17 वर्ष के बीच है छात्रों की उम्र
अधिकारियों ने बताया कि घटना में एक छात्र की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए है। कम से कम 65 छात्रों के मलबे में दबे होने की आशंका है। इन छात्रों की उम्र 12 से 17 वर्ष के बीच है। घटना के 8 घंटे से अधिक समय बाद पुलिस, सैन्यकर्मी एवं बचावकर्मी 8 घायलों को बाहर निकालने में सफल रहे है।
Indonesia School Building Collapse
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
बचावकर्मियों को इस दौरान और शव भी दिखे, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता जूल्स अब्राहम अबास्ट ने बताया कि छात्र उस इमारत में दोपहर की नमाज अदा कर रहे थे। इमारत का अनधिकृत विस्तार किया जा रहा था, तभी अचानक वह गिर गई।
दी जा रही है ऑक्सीजन और पानी की सप्लाई
बचाव कार्य में जुटी रेस्क्यू टीम का कहना है कि कंक्रीट के भारी स्लैब और अन्य मलबे की वजह से रेस्क्यू कार्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। भारी उपकरण होने के बाद भी इनका इस्तेमाल किया जाना खतरनाक हो सकता है क्योंकि इससे इमारत में ढहाव और अधिक हो सकता है। मलबे में फंसे लोगों तक ऑक्सीजन और पानी पहुंचाया जा रहा है, ताकि उनको जिंदा रखा जा सके। (एपी)
यह भी पढ़ें: