Kiara Advani- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@KIARAALIAADVANI
कियारा आडवाणी, करीना कपूर।

कियारा आडवाणी पिछले कुछ समय से लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। कियारा और सिद्धार्थ ने इसी साल 15 जुलाई को अपनी पहली संतान का इस दुनिया में स्वागत किया और 16 जुलाई को फैंस के साथ ये खुशखबरी साझा की। इन दिनों कियारा अपनी मॉम ड्यूटी निभाने में व्यस्त चल रही हैं और फिलहाल लाइमलाइट से दूर बनी हुई हैं। कियारा कैमरे से तो गायब हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अब उनका एक कमेंट चर्चा में है। हाल ही में कियारा को एक कमेंट देखकर गुस्सा आ गया, जो उनकी बेटी से जुड़ा था। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

कियारा आडवाणी को क्यों आया गुस्सा?

दरअसल, कियारा ने कुछ सालों पहले करीना कपूर जैसी बेटी पाने की ख्वाहिश जाहिर की थी। उन्होंने फिल्म ‘गुड न्यूज’ में करीना कपूर के साथ काम किया था, जिसके प्रमोशन के दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें अपनी बेटी में करीना कपूर जैसे गुण चाहिए। ऐसे में जब से कियारा ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया, उनका ये कमेंट बार-बार चर्चा में बना रहा। हाल ही में बॉली मसाला नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने भी कियारा के इस कमेंट को हाइलाइट किया, जिसे लेकर कियारा को गुस्सा आ गया।

बेटी की तुलना पर भड़कीं कियारा आडवाणी

2019 में दिए कियारा के बयान को फिर पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा- ‘कियारा चाहती हैं कि उनकी बेटी में करीना कपूर की क्वालिटीज हों। कियारा और सिद्धार्थ ने हाल ही में एक बेटी का स्वागत किया है।’ इस पर रिएक्ट करते हुए कियारा ने लिखा- ‘ये हमारी फिल्म गुड न्यूज के प्रमोशन के दौरान कहा गया था। कृपया पुराने इंटरव्यू को बार-बार गलत संदर्भ के साथ पेश करना बंद करें।’ इसी के साथ कियारा ने फोल्डेड हैंड इमोजी भी पोस्ट किया। कियारा के इस कमेंट से साफ होता है कि बार-बार बेटी का जिक्र और उसकी तुलना कियारा को परेशान कर रही है और वह इससे बेहद नाखुश हैं।

कियारा का कमेंट

कियारा आडवाणी ने 2019 में रिलीज हुई ‘गुड न्यूज’ में अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर के साथ काम किया था। ये फिल्म प्रेग्नेंसी और आईवीएफ की थीम पर बेस्ड थी और इस कॉमेडी ड्रामा को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान कियारा ने कहा था कि उन्हें अपनी बेटी में करीना कपूर जैसी क्वालिटी चाहिए। फिर क्या था, जैसे ही कियारा मां बनीं उनके इस कमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई, जिसके बाद अब कियारा ने खुद सामने आकर इस पुराने कमेंट को बार-बार दोहराए जाने पर नाराजगी जाहिर की है।

ये भी पढ़ेंः

फराह खान ने किया दीपिका को अनफॉलो? अनबन की चर्चाओं के बीच सामने आया पूरा सच

‘संतोषी मां के पीछे से 10 रुपये का नोट दिया’, कुमार सानू कैसे बने अमीर? पहली पत्नी रीटा ने बताई पूरी कहानी

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version