करूर भगदड़ के बाद का नजारा- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO
करूर भगदड़ के बाद का नजारा

करूर भगदड़: तमिलनाडु सरकार ने वीडियो क्लिपिंग जारी की, नियमों का उल्लंघन, टीवीके कार्यकर्ताओं को करूर के नमक्कल में छत पर चढ़ते हुए दिखाया। करूर भगदड़ पर तमिलनाडु सरकार ने कहा, पोस्टमॉर्टम में उचित प्रक्रिया का पालन किया गया, क्योंकि देरी से प्रभावित परिवारों को चिंता हो सकती है। तमिलनाडु सरकार ने वीडियो क्लिप दिखाए जिनमें लोगों को घुटन का अनुभव करते हुए, एम्बुलेंस में ले जाते हुए दिखाया गया है। : तमिलनाडु सरकार ने कहा, टीवीके की अनुमानित 10,000 की भीड़ दोगुनी हो गई; अभिनेता विजय के पीछे उमड़ी भीड़ ने भी 25,000 से ज़्यादा लोगों को आकर्षित किया।

पुलिस ने टीवीके प्रमुख विजय को भीड़भाड़ के कारण निर्धारित स्थान से 50 मीटर पहले ही रुकने को कहा था, लेकिन आयोजकों ने उनकी बात नहीं मानी। तमिलनाडु सरकार ने स्थल के चयन पर दावे को नकारा, कहा कि करूर रौंदना में पेट्रोल पंप और जल निकासी नहर थी, इसलिए यह उपयुक्त नहीं था। तमिलनाडु सरकार ने वीडियो क्लिपिंग जारी की, नियमों का उल्लंघन, टीवीके कार्यकर्ताओं को करूर के नमक्कल में छत पर चढ़ते हुए दिखाया। 

(इनपुट-पीटीआई)

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version