jawan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@SANDEEPREDDY.VANGA/@ATLEE47
2023 में एनिमल ने मारी बाजी

दर्शक इन दिनों फिल्मों का चुनाव आईएमडीबी रेटिंग के हिसाब से करते हैं। आईएमडीबी यानी द इंटरनेट मूवी डेटाबेस एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जो दर्शकों को बताता है कि सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वो कौन सी फिल्में हैं, जो सबसे ज्यादा पसंद की गई हैं और व्यूअर्स से सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है। अब आईएमडीबी ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें पिछले 25 सालों की टॉप फिल्मों के बारे में बताया गया है। इस लिस्ट में साल 2000 के बाद रिलीज हुई फिल्मों के नाम हैं और इन्हें व्यूज के आधार पर रैंक किया गया है। 130 फिल्मों पर बेस्ड इस रिपोर्ट में हर साल की 5 फिल्मों को शामिल किया गया था, जिन्हें डेटासेट कहा गया।

2025 में इस फिल्म ने मारी बाजी

रिपोर्ट में साल 2000 से 2025 की सबसे पॉपुलर फिल्मों के बारे में बताया गया है। खास बात तो ये है कि 2025 में अक्षय कुमार-अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी’, ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ और रजनीकांत की ‘कुली’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन इन तमाम बड़े स्टार्स की फिल्म को एक नए नवेले एक्टर की फिल्म ने पछाड़ दिया। हम बात कर रहे हैं ‘सैयारा’ की, जिसके साथ अहान पांडे ने डेब्यू किया है। सैयारा ने इस लिस्ट में विक्की कौशल की छावा को भी पीछे छोड़ दिया है, जो लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही। वहीं इस साल की टॉप फिल्मों की लिस्ट में महावतार नरसिम्हा तीसरे, ड्रैगन चौथे और सुपरस्टार रजनीकांत की कुली पांचवे नंबर पर रही।

2020 से 2024 के बीच रिलीज हुई इन फिल्मों ने मारी बाजी

खास बात तो ये है कि इस लिस्ट में 2020 से 2024 के बीच रिलीज हुई टॉप फिल्म पर नजर डालें तो इसमें किसी बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार की फिल्म का कब्जा नहीं है। 2020 में जहां सुशांत सिंह राजपूत स्टारर ‘दिल बेचारा’ ने बाजी मारी तो वहीं 2021 में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ टॉप पर रही। वहीं 2022 में कन्नड़ एक्टर यश की केजीएफ चैप्टर 2, 2023 में रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ टॉपर बनी, जबकि 2023 में ही शाहरुख खान की तीन फिल्में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ रिलीज हुई थीं। इनमें से जवान के लिए हाल ही में शाहरुख खान को उनके करियर का पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला है। 2024 में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ टॉप पर रही, जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी 1700 करोड़ से ज्यादा का धुआंधार कलेक्शन किया।





























2000 मोहब्बतें
2001 कभी खुशी कभी गम
2002 देवदास
2003 कल हो न हो
2004 वीर-जारा
2005 ब्लैक
2006 धूम 2
2007 तारे जमीन पर
2008 रब ने बना दी जोड़ी
2009 3 इडियट्स
2010 माय नेम इज खान
2011 जिंदगी न मिलेगी दोबारा
2012 गैंग्स ऑफ वासेपुर
2013 द लंचबॉक्स
2014 पीके
2015 बाहुबली
2016 दंगल
2017 बाहुबली 2
2018 केजीएफ
2019 उरी
2020 दिल बेचारा
2021 पुष्पा 1
2022 केजीएफ 2
2023 एनिमल
2024 पुष्पा 2
2025 सैयारा

 

इन फिल्मों का भी रहा कब्जा

आईएमडीबी द्वारा जारी इस लिस्ट में साल 2000 से 2004 तक लगातार शाहरुख खान की फिल्मों का कब्जा रहा। साल 2000 में मोहब्बतें, 2001 में कभी खुशी कभी गम, 2002 में देवदास, 2003 में कल हो न हो और 2004 में वीर जारा ने टॉप पर रहीं। इसके अलावा लिस्ट में आमिर खान की तारे जमीन पर (2007), 3 ईडियट्स (2009), पीके (2014), दंगल (2016) जैसी फिल्में भी रिलीज ईयर के हिसाब से टॉप पर रहीं।

ये भी पढ़ेंः

‘करीना जैसी बेटी चाहिए’, कभी खुद कियारा ने जाहिर की थी ख्वाहिश, अब कमेंट देख आया गुस्सा, यूजर को सिखाया सबक

न बाहुबली, न दंगल, ये है 21वीं सदी की सबसे लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्म, स्कूलों के पाठ्यक्रम का है हिस्सा

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version