Diljit Dosanjh, kantara chapter 1- India TV Hindi
Image Source : STILL FROM REBEL SONG
कांतारा चैप्टर 1 के रेबेल गाने में बच्ची संग दिलजीत दोसांझ।

होम्बले फिल्म्स और ऋषभ शेट्टी की ‘कांताराः चैप्टर 1’ इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है। साल 2022 में ‘कांतारा’ की जबरदस्त सफलता के बाद दर्शक इसके प्रीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में ट्रेलर के आखिरकार सामने आने के बाद इसमें रोमांचक पल और दिल को छू लेने वाले विजुअल्स देखने को मिले। अब फिल्म की रिलीज को सिर्फ एक दिन ही बाकी है और ऐसे में मेकर्स ने लोगों की बेकरारी और बढ़ा दी है। फिल्म का एनर्जेटिक और थ्रिल से भरा गाना ‘रेबेल’ आज रिलीज कर दिया गया है और इसके साथ ही साफ हो गया है कि फिल्म में दिलजीत दोसांझ की झलक भी इस गाने के जरिए मिलने वाली है।

गूंजेगी दिलजीत की आवाज

दिलजीत दोसांझ की दमदार आवाज से सजा गाना ‘रेबेल’ ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के हर पहलू को रोमांचक और प्रभावशाली बनाता है। यह गाना दर्शकों को ‘कांतारा’ की भव्य और रोमांचक दुनिया में ले जाता है और गाने में खुद दिलजीत की मौजूदगी इसके पूरी एनर्जी को बढ़ा देती है। उनकी आवाज और मौजूदगी मिलकर गाने में एक अलग ही जादू पैदा करती है और फिल्म के रिलीज के लिए उत्साह को और बढ़ा रही है। निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर ‘रेबेल’ सॉन्ग शेयर करते हुए लिखा, ‘एक आवाज जो बगावत की गूंज सुनाए, एक बीट जो आपकी आत्मा को हिला दे। कांतारा के रेबेल सॉन्ग में अब दिलजीत दोसांझ का जादू भी जुड़ा गया है, जिसने इसे और भी खास बना दिया है। कांतारा चैप्टर 1 2 अक्टूबर को सिनेमा में।’

फिल्म में दिखेंगे कमाल के फाइट सीन्स

‘कांताराः चैप्टर 1’ होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इस फिल्म की क्रिएटिव टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिजाइनर विनेश बंग्लान शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर फिल्म की दमदार विजुअल और भावनात्मक कहानी को आकार दिया है। इसके अलावा, होम्बले फिल्म्स 2022 की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की विरासत को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मेकर्स ने ‘कांताराः चैप्टर 1’ के लिए नेशनल और इंटरनेशनल स्पेशलिस्ट के साथ एक बड़ा वॉर सीक्वेंस तैयार किया है, जिसमें 500 से ज़्यादा कुशल फाइटर्स और 3,000 लोग शामिल हैं। यह सीक्वेंस 25 एकड़ में फैले एक पूरे शहर में, ऊबड़-खाबड़ इलाके में 45-50 दिनों के दौरान फिल्माया गया था, जो इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े सीक्वेंसेज में से एक बनाता है।

इस दिन रिलीज हो रही है फिल्म

यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी। यह अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहते हुए भी अलग-अलग भाषाओं और क्षेत्रों के दर्शकों तक पहुंचेगी। फिल्म ‘कांताराः चैप्टर 1’ के साथ होम्बले फिल्म्स भारतीय सिनेमा की सीमाओं को आगे बढ़ा रही है। यह फिल्म लोककथाओं, आस्था और सिनेमा की शानदार कारीगरी का जश्न मनाती है।

ये भी पढ़ें: ‘कांतारा चैप्टर 1’ पर होगी पैसों की बारिश, बंपर कमाई से ‘छावा’ और ‘सैयारा’ का भी तोड़ेगी रिकॉर्ड!

‘हर चमकती चीज सोना नहीं होती’, ‘कांतारा चैप्टर 1’की धूम के बीच सामने आया पहला रिव्यू, हो गई किरकिरी

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version