वैश्विक संकेतों के बीच और आरबीआई की नीतिगत समीक्षा की घोषणा से पहले बुधवार, 1 अक्टूबर को घरेलू शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर 46.75 अंक की तेजी के साथ 80,314.37 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 22.2 अंकों की बढ़त के साथ 24,633.30 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। शुरुआती कारोबारी सत्र के दौरान लगभग 128 शेयरों में तेजी, 77 शेयरों में गिरावट और 19 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स, ट्रेंट, टाटा कंज्यूमर, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर प्रमुख रूप से बढ़त पर रहे, जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी और टाइटन कंपनी के शेयर गिरावट पर रहे।
खबर अपडेट हो रही है…