• बीते 25 जुलाई को फिल्म 'महाअवतार नरसिम्हा' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म भले ही एनिमेटिड थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई थी। फिल्म ने 300 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की थी। साथ ही इन दिनों ये फिल्म ओटीटी पर धूम मचा रही है। बीते दिनों ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी भगवान विष्णु के 10 अवतारों में पहले अवतार की कहानी बताती है। (फोटो साभार-X@MahavatarTales)

    Image Source : X@MahavatarTales

    बीते 25 जुलाई को फिल्म ‘महाअवतार नरसिम्हा’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म भले ही एनिमेटिड थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई थी। फिल्म ने 300 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की थी। साथ ही इन दिनों ये फिल्म ओटीटी पर धूम मचा रही है। बीते दिनों ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी भगवान विष्णु के 10 अवतारों में पहले अवतार की कहानी बताती है। (फोटो साभार-X@MahavatarTales)

  • Image Source : X@MahavatarTales

    फिल्म की कहानी में हिरण्याक्ष और हिरण्यकश्यप दो राक्षस भाई हैं जो स्वर्गलोक, धरतीलोक और पाताललोक को अपनी अपार शक्ति से जीतना चाहते हैं। हिरण्याक्ष ने भूदेवी का अपहरण कर लिया जिससे दुनिया चौंक गई लेकिन भगवान विष्णु ने अपना दिव्य वराह भेजा जिसने भयंकर युद्ध में हिरण्याक्ष को मार डाला और भूदेवी को मुक्त कर दिया। (फोटो साभार-X@MahavatarTales)

  • Image Source : X@MahavatarTales

    अपने भाई की मृत्यु से टूटा हुआ हिरण्यकश्यप भगवान विष्णु से बदला लेना चाहता है और तपस्या के लिए हिमालय चला जाता है। ब्रह्मा देव उसकी तपस्या को देखकर उसे अमरता प्रदान करते हैं लेकिन हिरण्यकश्यप खुद को भगवान का ताज पहनाता है और मानता है कि उसके ऊपर कुछ भी नहीं है। वह चाहता है कि उसका पुत्र प्रहलाद उससे अधिक क्रूर और हिंसक हो। (फोटो साभार-X@MahavatarTales)

  • Image Source : X@MahavatarTales

    लेकिन दैवीय प्रकृति की अपनी योजनाएं हैं क्योंकि प्रहलाद एक प्यारा बच्चा निकला और भगवान विष्णु का अनुयायी निकला। यह देखकर हिरण्यकश्यप का अहंकार आहत हुआ और वह प्रहलाद को मारना चाहता है। (फोटो साभार-X@MahavatarTales)

  • Image Source : X@MahavatarTales

    महाअवतार नरसिम्हा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया था। फिल्म ने भारत के साथ दुनिया के दूसरे देशों में भी कमाल की कमाई की थी। फिल्म ने 300 करोड़ रुपयों से ज्यादा का कलेक्शन किया था। (फोटो साभार-X@MahavatarTales)

  • Image Source : X@MahavatarTales

    फिल्म को अश्विन कुमार ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी डायरेक्टर के साथ जयापूर्णा और हरिप्रिया माट्टा ने लिखी है। वहीं फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के बाद इसे खूब पसंद किया जा रहा है। नेटफ्लिक्स पर भी ये फिल्म ट्रेंड कर रही थी। (फोटो साभार-X@MahavatarTales)





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version