DA, dearness allowance, dr, dearness relief, da calculator, dr calculator, current da for central go- India TV Paisa

Photo:FREEPIK केंद्र सरकार ने इसी साल जनवरी में भी बढ़ाया था डीए

DA Calculator: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को लगभग 49.19 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 68.72 लाख पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। इस ताजा बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। ठीक ऐसे, केंद्र सरकार के रिटायर्ड कर्मचारियों को मिलने वाली महंगाई राहत भी 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएगी। डीए और डीआर में हुई ये बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2025 से लागू होगी। यानी सितंबर की सैलरी के साथ कर्मचारियों और पेंशनर्स को जुलाई से लेकर सितंबर तक का एरियर भी मिलेगा।

बेसिक सैलरी पर होता है डीए का भुगतान

कर्मचारियों को दिया जाने वाला महंगाई भत्ता और महंगाई राहत, उनकी बेसिक सैलरी के हिसाब से दिया जाता है। मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 60,000 रुपये है तो उसे पहले 55 प्रतिशत के हिसाब से 33,000 रुपये का महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। इस ताजा बढ़ोतरी के बाद उसे 58 प्रतिशत के हिसाब से अब 34,800 रुपये का महंगाई भत्ता मिलेगा। यानी, कर्मचारी की सैलरी में हर महीने अब 1800 रुपये बढ़कर आएंगे। इसके साथ ही, कर्मचारियों की सैलरी के साथ जुलाई से लेकर सितंबर तक के एरियर के रूप में 5400 रुपये अलग से आएंगे।





बेसिक सैलरी (अनुमानित) DA 55% DA 58% (बढ़ोतरी के बाद) सैलरी में बढ़ोतरी
60,000 रुपये 33,000 रुपये 34,800 रुपये 1800 रुपये

केंद्र सरकार ने इसी साल जनवरी में भी बढ़ाया था डीए

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि डीए और डीआर में बढ़ोतरी के कारण राजकोष पर कुल मिलाकर 10,083.96 करोड़ रुपये का सालाना प्रभाव पड़ेगा। ये वृद्धि 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है। इससे पहले केंद्र सरकार ने मार्च 2025 में अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए और डीआर में 2-2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जो 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी था। बताते चलें कि सरकारें बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में समय-समय पर बढ़ोतरी करती रहती है।

ये भी पढ़ें

 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version