
भारत बनाम पाकिस्तान
ICC वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का 30 सितंबर से आगाज हो चुका है। पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया, जिसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने शानदार जीत दर्ज की। अब भारतीय टीम अब अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान का सामना करेगी। दोनों टीमों के बीच 5 अक्टूबर को कोलंबो में महामुकाबला खेला जाएगा, जिसका क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस को इस मैच का इंतजार इसलिए भी हो रहा हैं क्योंकि हाल ही में खेले गए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिला था। दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले हुए और तीनों ही मैचों में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम को धूल चटाई। यही नहीं, तीनों ही मैचों में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ भी नहीं मिलाया।
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी है टेंशन
दरअसल, एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच नो हैंडशेक पॉलिसी को लेकर जमकर विवाद देखने को मिला था। हालात यहां तक पहुंच गए कि टीम इंडिया ने PCB और ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से ही इनकार कर दिया था और फिर खूब ड्रामा हुआ था। अब सभी की नजरें ICC वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर लगी हैं। सभी को इंतजार हो रहा है कि जब दोनों टीमें मैदान में होंगी तो क्या खिलाड़ियों के बीच हैंडशेक होगा या हरमनप्रीत कौर भी सूर्यकुमार यादव के नक्शेकदम पर चलेंगी।।
हरमनप्रीत पर टिकी निगाहें
दरअसल, पाकिस्तान महिला टीम को पहले से ही डर सता रहा है कि भारतीय महिला खिलाड़ी भी पुरुष टीम की तरह ‘नो हैंडशेक पॉलिसी’ अपनाएंगे। इसी को देखते हुए किस्तान महिला टीम की मैनेजर हीना मुनावर ने PCB से दिशानिर्देश मांगे हैं कि खिलाड़ियों को ऐसी स्थिति में क्या रवैया अपनाना चाहिए। हीना मुनावर पाकिस्तान पुलिस अधिकारी हैं और इसी साल फरवरी में वह पाकिस्तान पुरुष टीम की पहली महिला मैनेजर बनी थीं।
पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने हालांकि इस विवाद से दूरी बनाते हुए साफ किया कि उनकी टीम सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान देगी। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप हमारे लिए सबसे बड़ा मंच है। यहां निरंतरता, अनुशासन और टीमवर्क ही हमें आगे ले जाएगा। हम हर मैच को सामान्य वर्ल्ड कप मुकाबले की तरह लेंगे। हमारा लक्ष्य है कि हम पाकिस्तान का नाम रोशन करें और नॉकआउट तक पहुंचें।
पाकिस्तान की 2 अक्टूबर को बांग्लादेश से भिड़ंत
फातिमा ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की जर्सी पहनना गर्व की बात है और टीम की हर खिलाड़ी इस जिम्मेदारी को समझती है। पाकिस्तान महिला टीम का वर्ल्ड कप में अभियान 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो में शुरू होगा। कप्तान फातिमा सना को उम्मीद है कि उनकी टीम जीत से शुरुआत करेगी। पाकिस्तान ने इस साल लाहौर में खेले गए वर्ल्ड कप क्वालिफायर में 100% जीत दर्ज कर इस आठ-टीम टूर्नामेंट में जगह बनाई थी। पाकिस्तान टीम को अपने सभी ग्रुप मैच आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल स्टेडियम, कोलंबो में खेलने हैं। अगर टीम सेमीफाइनल (29 अक्टूबर) और फाइनल (2 नवंबर) में पहुंचती है तो वे भी यहीं खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें:
सबसे बड़े बेस प्राइज के साथ ऑक्शन में शामिल हुए अश्विन, इस तारीख को लगेगी बोली