kantara chapter 1- India TV Hindi
Image Source : KANTARA CHAPTER 1 PRESS KIT
ऋषभ शेट्टी।

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक ‘कांतारा चैप्टर 1’ है। दशहरा के मौके यानी 2 अक्टूबर 2025 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म कन्नड़ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जिसने 2022 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। मामुली से बजट में बनी इस फिल्म को लोगों ने इतना पसंद किया था कि इसकी कमाई 400 करोड़ के पार पहुंच गई थी। ‘कांतारा’ ने पूरे भारत में जबरदस्त सफलता हासिल की थी, जिससे इसके प्रीक्वल से भी काफी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। इस बार ‘कंतारा चैप्टर 1’ को न केवल कन्नड़ भाषा में बल्कि हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली, मलयालम, अंग्रेजी और स्पेनिश में भी एकसाथ रिलीज किया जा रहा है, जो इसे एक ग्लोबल स्तर का इवेंट बना रहा है।

‘कांतारा चैप्टर 1’ की शुरुआत और एडवांस बुकिंग के रुझान

निर्देशक और लेखक ऋषभ शेट्टी ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ को अपनी पहली फिल्म ‘कांतारा’ की कहानी से कुछ सदियां पहले की पृष्ठभूमि पर सेट किया है। इस प्रीक्वल में वे खुद मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म की रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग ने इस बात का संकेत दिया है कि दर्शक फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हैं। रिलीज के दिन यानी 2 अक्टूबर की पूर्व संध्या तक एडवांस बुकिंग से कुल ₹12 करोड़ की सकल कमाई दर्ज की गई है, जिसमें सबसे बड़ा हिस्सा कन्नड़ संस्करण का है, जिसने अकेले ₹7.50 करोड़ से अधिक की कमाई की है। हिंदी संस्करण की एडवांस बुकिंग भी लगातार बढ़ रही है और अब तक ₹2 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

यहां देखें पोस्ट

‘कांतारा’ की पिछली सफलता और इस बार जुड़ी उम्मीदें

मूल ‘कांतारा’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल ₹400 करोड़ से अधिक की कमाई की थी, जो कन्नड़ सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक आंकड़ा था। यह फिल्म कन्नड़ भाषा में ₹162 करोड़, हिंदी में ₹84 करोड़ और तमिल, तेलुगु व मलयालम में ₹63 करोड़ की कमाई के साथ एक असली अखिल भारतीय हिट साबित हुई थी। खास बात यह है कि ‘कांतारा’ की रिलीज अलग-अलग समय पर हुई थी, पहले केवल कन्नड़ में रिलीज हुई और बाद में डब संस्करण रिलीज हुए, लेकिन इस बार ‘कांतारा चैप्टर 1’ की रिलीज सभी पांच भाषाओं में एक साथ हो रही है, जिससे इसकी शुरुआत और भी जोरदार होने की उम्मीद है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि फिल्म भारत में पहले दिन ₹30 करोड़ से अधिक कमा सकती है, जबकि कुछ उदार अनुमानों के अनुसार यह आंकड़ा ₹40 करोड़ तक भी पहुंच सकता है।

हिंदी संस्करण की स्थिति और ट्रेड पंडितों की राय

हिंदी बाजार से भी फिल्म को भारी उम्मीदें हैं। हालांकि एडवांस बुकिंग के आंकड़े शुरुआती उम्मीदों से थोड़े कम नजर आ रहे हैं। पहले यह माना जा रहा था कि हिंदी संस्करण अकेले ₹25 करोड़ की ओपनिंग करेगा, लेकिन अब यह अनुमान कुछ घटकर ₹15-17 करोड़ के बीच आ गया है। फिर भी ₹15-17 करोड़ की शुरुआती कमाई हिंदी भाषा के लिए बेहद प्रभावशाली मानी जाएगी, क्योंकि इस साल की कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों की ओपनिंग इससे कम रही है। उदाहरण के लिए, इस साल ‘सैयारा’ ने ₹22 करोड़, ‘सिकंदर’ ने ₹26 करोड़ और ‘छावा’ ने ₹31 करोड़ की ओपनिंग की थी। इसलिए ‘कांतारा चैप्टर 1’ हिंदी भाषी दर्शकों के बीच अच्छी पकड़ बना रही है। हालांकि, ‘कांतारा चैप्टर 1’ की ओपनिंग अभी भी पवन कल्याण की ‘ओजी’ (₹84 करोड़) और रजनीकांत की ‘कुली’ (₹65 करोड़) जैसी बड़ी अखिल भारतीय रिलीज से पीछे है। लेकिन फिर भी, यह फिल्म अपने स्तर पर इस साल की सबसे बड़ी और सफल त्योहारी रिलीज में शुमार हो जाएगी।

फिल्म की कहानी और कलाकार

‘कंटारा चैप्टर 1’ में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह कहानी पहली फिल्म में दिखाए गए कई रहस्यों के पीछे की पृष्ठभूमि को उजागर करती है। फिल्म में रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे युग की है जब वह क्षेत्र, उसकी परंपराएं और उसमें छिपे रहस्य जन्म ले रहे थे और इसी के इर्द-गिर्द फिल्म का ड्रामा बुना गया है।

ये भी पढ़ें: ‘बॉर्डर’ की कंजी आंखों वाली हसीना, जिसके घुंघराले बालों में उलझा था लोगों का दिल, अब सिर से पांव तक बदल गया लुक

‘हर चमकती चीज सोना नहीं होती’, ‘कांतारा चैप्टर 1’की धूम के बीच सामने आया पहला रिव्यू, हो गई किरकिरी

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version