kantara, Kantara Chapter 1, Rukmini Vasanth- India TV Hindi
Image Source : PTI, RUKMINI VASANTH/INSTAGRAM
ऋषभ शेट्टी, रुक्मिणी वसंत और कर्नल वसंत वेंगुपाल।

‘कंतारा चैप्टर 1’ को लेकर फैंस की दीवानगी लगातार बढ़ी और आज फिलम सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है, ऐसे में फिल्म की चर्चा जोर-शोर से हो रही है। लोगों ने फिल्म देखने की तैयारी भी कर ली है। फिल्म को लंबा वीकेंड मिलने वाला है, ऐसे में इसकी तगड़ी कमाई की पूरी उम्मीद है। फिल्म की कास्ट की भी काफी चर्चा है, इसमें ऋषभ शेट्टी की स्टार अपील के साथ गुलशन देवैया की धांसू एक्टिंग दिखने वाली हैं। वहीं खूबसूरत हीरोइन की अदाएं भी इस बार देखने को मिलेंगी। जी हां, बड़े पर्दे पर इस बार ऋषभ शेट्टी का रोमांस भी देखने को मिलने वाला है। फिल्म की रिलीज के साथ ही इसकी लीड एक्ट्रेस की भी काफी चर्चा होने लगी है। लोग इस हसीना के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। कौन है ये डीवा जो अब बनेगी पैन इंडिया स्टार, चलिए आपको बताते हैं।

कौन है फिल्म की लीड हीरोइन?

ऋषभ शेट्टी की हीरोइन के रोल में बेहद खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत नजर आने वाली हैं। फिल्म की रिलीज से कुछ दिनों पहले ऋषभ शेट्टी ने रुक्मिणी का पहला लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया था। पोस्टर में रुक्मिणी पारंपरिक हरे और लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही थीं। भारी आभूषणों से सजी, एक शाही महल के अंदर खड़ी थीं। उनके चेहरे की शांत मुस्कान और राजसी अंदाज ने लोगों का ध्यान खींचा। इस लुक में वो बेहद प्रभावशाली दिखीं।

क्या होगा रुक्मिणी का किरदार

ऋषभ ने बताया कि रुक्मिणी फिल्म में ‘कनकवती’ के किरदार में दिखेंगी। यह किरदार इस पौराणिक कथा में खास महत्व रखता है। अब यह फिल्म 2 अक्टूब यावी आज सिनेमाघरों में रिलीज होने हो रही है और दर्शक इसको लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म की हीरोइन को लेकर भी लोगों के बीच एक्साइमेंट देखने को मिल रहा है। साल 2022 में आई ‘कंतारा’ ने न सिर्फ भारतीय दर्शकों को बल्कि पूरी दुनिया को अपनी कहानी और प्रस्तुति से हैरान कर दिया था। लगभग 16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और ऋषभ शेट्टी को राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिलाया।

इन फिल्मों में रुक्मिणी ने किया काम

रुक्मिणी वसंत की बात करें तो उन्होंने 2019 में ‘बीरबल त्रयी’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद ‘अपस्टार्ट्स’, ‘सप्त सागरदाचे एलो – साइड ए और साइड बी’, ‘भैरथी रानागल’ और ‘भागीरा’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। हाल ही में वह विजय सेतुपति के साथ फिल्म ‘ऐस’ में दिखीं और आखिरी बार ए आर मुरुगादॉस की ‘मधरासी’ में शिवकार्तिकेयन के साथ नजर आईं।

शहीद आर्मी अफसर की बेटी हैं रुक्मिणी

रुक्मिणी का बैकग्राउंड भी बेहद प्रेरणादायक है। उनका जन्म एक आर्मी परिवार में हुआ और वह कर्नल वसंत वेंगुपाल की बेटी हैं। उनकी पढ़ाई आर्मी स्कूल, एयर फोर्स स्कूल और सेंटर फॉर लर्निंग में हुई और बाद में उन्होंने रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स लंदन से एक्टिंग की पढ़ाई की। उनके पिता मराठा लाइट इन्फैंट्री की 9वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर थे। साल 2007 में जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से नवाजा गया। अब रुक्मिणी का यह नया किरदार ‘कंतारा चैप्टर 1’ में उन्हें एक नई ऊंचाई तक पहुंचा सकता है। दर्शकों को उनसे और इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।

ये भी पढ़ें: ‘कांतारा चैप्टर 1’ पर होगी पैसों की बारिश, बंपर कमाई से ‘छावा’ और ‘सैयारा’ का भी तोड़ेगी रिकॉर्ड!

‘हर चमकती चीज सोना नहीं होती’, ‘कांतारा चैप्टर 1’की धूम के बीच सामने आया पहला रिव्यू, हो गई किरकिरी

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version