Pakistan Women Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : AP
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर एशिया कप 2025 के दौरान काफी बवाल देखने को मिला, जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और उनके बोर्ड ने खूब ड्रामा किया। वहीं एशिया कप खत्म होने के बाद भी पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों की खिसियाहट कम होने की नाम नहीं ले रही है, जिसमें आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान कॉमेंट्री में पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने कश्मीर को लेकर ऐसा विवादित बयान दिया कि अब उनपर आईसीसी का एक्शन लेना तय माना जा रहा है।

सना मीर ने आजाद कश्मीर बोलकर खड़ा किया बवाल

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम का आमना-सामना कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम में था। इस मैच में पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पाकिस्तान की पारी के दौरान कॉमेंट्री कर रहीं सना मीर ने उस समय बल्लेबाजी कर रहीं खिलाड़ी नतालिया परवेज का जिक्र किया जो बैटिंग करने उतरी थी, जिसमें सना मीर ने कहा कि नतालिया आजाद कश्मीर से आती हैं और उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए लाहौर आना पड़ता है। अब उनके इस बयान को लेकर आईसीसी उन्हें टूर्नामेंट से इस जिम्मेदारी से मुक्त कर सकती है। सना मीर के इस बयान की क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें ICC से एक्शन लेने की मांग भी की जा रही है।

ICC के नियमानुसार राजनीतिक बयानबाजी नहीं कर सकते

सना मीर जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को आजाद कश्मीर बता रही हैं, उन्होंने अपने इस बयान से एक नया विवाद जरूर खड़ा कर दिया है, जिसमें आईसीसी के नियमानुसार ये साफ है कि कोई भी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ से जुड़े सदस्य और मुकाबले के दौरान उससे जुड़ा कोई भी अधिकारी राजनीतिक बयानबाजी नहीं कर सकता है। इस नियम के अनुसार अब सना मीर पर कार्रवाई होना तय माना जा सकता है। वहीं इस मैच को लेकर बात की जाए को पाकिस्तानी महिला टीम को बांग्लादेश के खिलाफ एकतरफा 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें

ICC T20 World Cup 2026 के लिए 2 और टीमों ने किया क्वालीफाई, 17 टीमों के नाम हुए तय

ICC ने अब लिए पाकिस्तान टीम के मजे, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया ऐसा VIDEO आप भी रह जाएंगे हैरान

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version