mohammad siraj- India TV Hindi
Image Source : AP
मोहम्मद सिराज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और विंडीज की टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की दमदार बॉलिंग के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।

मोहम्मद सिराज ने मिचेल स्टार्क को छोड़ा पीछे

मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में कुल चार विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में साल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने घातक ऑस्ट्रेलियाई बॉलर मिचेल स्टार्क से ये रिकॉर्ड छीन लिया। WTC 2025-27 में साल 2025 में सिराज 31 विकेट चटका चुके हैं, जबकि स्टार्क ने अभी WTC 2025-27 में साल 2025 में 29 विकेट झटके हैं। अब सिराज ने उन्हें पीछे करके पहला स्थान हासिल किया।

सिराज ने भारतीय टीम के लिए किया साल 2020 में डेब्यू

मोहम्मद सिराज ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2020 में टेस्ट में डेब्यू किया था और इसके बाद से ही वह टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने 42 टेस्ट मैचों में 127 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें पांच बार पांच विकेट हॉल हासिल किए हैं।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बुरी तरह से रहे फ्लॉप

पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे और खास कमाल नहीं दिखा पाए। इसी वजह से पूरी टीम सिर्फ 162 रनों पर सिमट गई। विंडीज की टीम के लिए जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 32 रनों की पारी खेली। फिर पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं। क्रीज पर केएल राहुल और शुभमन गिल मौजूद हैं। भारतीय की टीम वेस्टइंडीज से अभी 41 रन पीछे है।

यह भी पढ़ें:

अहमदाबाद टेस्ट की पिच को लेकर सिराज के बयान ने सभी को चौंकाया, कहा – भारत में ऐसी विकेट अक्सर नहीं मिलती

नहीं सुधर रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी, पूर्व कप्तान ने वर्ल्ड कप मैच में कॉमेंट्री में दिया विवादित बयान

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version