प्रतीकात्मक फोटो। - India TV Hindi
Image Source : AP
प्रतीकात्मक फोटो।

वाशिंगटनः अमेरिका में गत 15 दिनों में तेलंगाना के दूसरे युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है। तेलंगाना के हैदराबाद स्थित एलबी नगर के निवासी पोले चंद्रशेखर की अमेरिका के डलास शहर में लुटेरों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। वह बीडीएस पूरा करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गए हुए थे। मगर इस युवा के सपनों की उड़ान यहीं थम गई। एक दलित युवक की मौत ने पूरे इलाके में हलचल पैदा कर दी है। साथ ही इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डुबो दिया है।

 

माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल 

युवक की मौत से उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी आंखों से बहते आंसू देखकर हर कोई व्यथित हो रहा है। उनका वह बेटा, जिस पर घर का पूरा भरोसा टिका था, अब हमेशा के लिए दुनिया छोड़कर चला गया। घटना शुक्रवार सुबह की है।  परिजन युवक का शव भारत लाए जाने की मांग कर रहे हैं। इस पर तेलंगाना के मुख्य मंत्री रेवंत रेड्डी ने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि जल्द से शव को लेकर आने में हर संभव प्रयास किया जाएगा।

 

हैदराबाद से किया था बीडीएस की पढ़ाई

 25 वर्षीय चंद्रशेखर ने हैदराबाद के एक कॉलेज से बैचलर इन डेंटल सर्जरी (बीडीएस)की डिग्री हासिल की थी। उज्ज्वल भविष्य की तलाश में वह हाल ही में डलास गया, जहां वे उच्च शिक्षा के साथ-साथ एक गैस स्टेशन पर पार्ट-टाइम नौकरी करके अपने भविष्य के सपनों को संजो रहा था। स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह के समय कुछ अज्ञात लुटेरे स्टेशन पर घुसे और लूटपाट के इरादे से गोलीबारी शुरू कर दी। चंद्रशेखर को सीने में दो गोलियां लगीं। इस दौरान उसके अस्पताल पहुंचने से पहले ही सांसें थम गईं। डलास पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है। इस घटना से पड़ोसियों की आंखें नम हैं, जो चंद्रशेखर को एक मेहनती और महत्वाकांक्षी लड़के के रूप में याद करते हैं। बीआरएस पार्टी के नेता हरीश राव ने उनके घर पहुंच कर परिवारजनों को ढांढ़स बंधाया।

 

15 दिन पहले भी तेलंगाना के एक युवक की हुई थी हत्या

इस घटना से करीब 15 दिन पहले भी अमेरिका के कैलिफोर्निया में तेलंगाना के एक अन्य युवक की भी हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान तेलंगाना के महबूबनगर निवासी मोहम्मद निजामुद्दीन के रूप में हुई थी। निजामुद्दीन 2016 में उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गया था। वहां उसने फ्लोरिडा कॉलेज से पढ़ाई की। करीब 2 साल बाद उसने एक कंपनी में नौकरी ज्वाइन कर ली। उसे चाकू से हमले में मार दिया गया। 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version