karisma kapoor- India TV Hindi
Image Source : X/@SUNJAYKAPUR/INSTA- @PRIYASUNJAYKAPUR
2016 में हो गया था करिश्मा कपूर और संजय कपूर का तलाक।

करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर अपने पीछे 30 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति छोड़ गए हैं, जिसके चलते उनकी मौत के बाद से ही उनकी संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर और करिश्मा कपूर से हुए उनके बच्चों के बीच विरासत की लड़ाई शुरू हो गई है। इस पूरे विवाद के बीच अब संजय कपूर की बहन मंधिरा कपूर स्मिथ ने कुछ ऐसे खुलासे किए हैं, जो किसी को भी हैरान कर देंगे। मंधिरा ने करिश्मा और उनके भाई संजय की शादी टूटने के पीछे की जिम्मेदार प्रिया सचदेव कपूर को ठहराया है।

प्रिया सचदेव पर मंधिरा के आरोप

संजय की बहन मंधिरा कपूर स्मिथ ने पत्रकार विक्की लालवानी के साथ एक बातचीत के दौरान प्रिया पर संजय और करिश्मा की शादी तोड़ने का आरोप लगाया, साथ ही ये भी दावा किया कि उनका पूरा परिवार उनकी तीसरी शादी के खिलाफ था। उनके पिता भी इस शादी को लेकर राजी नहीं थे। मंधिरा के अनुसार, जब करिश्मा ने बेटे कियान को जन्म दिया था, इसी दौरान प्रिया की संजय की जिंदगी में एंट्री हुई थी।

मैं संजय-प्रिया के रिश्ते से खुश नहीं थी- मंधिरा

मंधिरा ने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘मुझे उनके बारे में (प्रिया और संजय) के बारे में तब से पता था, जब से दोनों एक फ्लाइट में मिले थे, और मैं इसे लेकर खुश नहीं थी। लोलो और संजय, एक अच्छे रिश्ते में थे। कियान का जन्म हुआ था और मेरा भाई अपने बच्चों से बहुत प्यार करता था। मेरे ख्याल से किसी दूसरी महिला का उस महिला की परवाह न करना, जिसने अभी-अभी एक बच्चे को जन्म दिया है, गलत है। एक परिवार में आना और उसे बिगाड़ना गलत है। एक खुशहाल शादी को या फिर ऐसी शादी जो कामयाब होने की कोशिश कर रही है, उसे भी बिगाड़ना गलत है।’

लोलो इसकी हकदार नहीं थी- मंधिरा कपूर

मंधिरा आगे कहती हैं – ‘जब आपका अभी-अभी दूसरा बच्चा हुआ हो, आप अलग हो जाते हैं। आप उस आदमी को वापस जाकर अपना रिश्ता ठीक करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। आप किसी की शादी बर्बाद नहीं करते। लोलो इसकी हकदार नहीं थी। लोलो इस शादी को चलाने की बहुत कोशिश कर रही थी, लेकिन उसे जो मिला वो उसकी हकदार नहीं थी।’

संजय-प्रिया की शादी के खिलाफ था परिवार- मंधिरा

मंधिरा ने बातचीत के दौरान खुलासा किया कि उनका परिवार कभी संजय और प्रिया की शादी को लेकर खुश नहीं था, ना ही उनके दिवंगत पिता चाहते थे कि संजय, प्रिया से शादी करें। मंधिरा कहती हैं- ‘उसने मुझे यकीन दिला दिया था कि यही उसके लिए सही है। मैं अपनी मां, पिता, बहन और जीजा के साथ गोवा ट्रिप पर गई थी और मेरे पिता पूरी तरह से प्रिया के खिलाफ थे। उन्होंने कहा- ‘वह उससे कभी शादी नहीं कर सकता। मैं कभी उसका चेहरा नहीं देखना चाहता और उनके बच्चे नहीं हो सकते।’ उन्होंने साफ-साफ ये बात कही थी। यही सच है, परिवार में कोई इसके पक्ष में नहीं था। कोई भी उनकी शादी के पक्ष में नहीं था। लेकिन, मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैं अपने भाई से प्यार करती थी। लोलो के बच्चे थे, उसके पास सब कुछ था। उन्हें इसे कामयाब बनाना चाहिए थे। वो इसकी हकदार नहीं थी।’

संजय-प्रिया की शादी में शामिल नहीं हुई थीं मंधिरा

मंधिरा ने कहा कि 2017 में जब उनके भाई संजय ने प्रिया से शादी की तो वह इसमें शामिल नहीं हुई थीं। उन्होंने कहा- ‘मैं और मेरी बहन इस शादी में शामिल नहीं हुए, क्योंकि हम इसके खिलाफ थे। हम क्लियर थे कि हम इसका सपोर्ट नहीं करेंगे, क्योंकि पापा ने कहा था- शादी मत करना, बच्चे मत पैदा करना।’ मंधिरा ने बताया कि मुश्किल समय में करिश्मा के साथ खड़े न होने पर उन्हें आज भी अफसोस है। उन्होंने कहा- ‘उन दिनों हमारी बात नहीं हो रही थी, वह शायद मुझसे नाराज थी। लेकिन, मैं उसे दोष नहीं देती। वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त थी, मुझे उसके लिए खड़े होना चाहिए था।’

ये भी पढ़ेंः

फरहान अख्तर की मां के साथ हुई इतने लाख की धोखाधड़ी, केस हुआ दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

आप बिगड़ गए…, पंकज त्रिपाठी ने नए अवतार में रणवीर सिंह को भी छोड़ा पीछे, दीपिका के पति ने लिए मजे

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version