India Mobile Congress 2025, India Mobile Congress, delhi, India Mobile Congress 2025 date, 6G techno- India TV Hindi
Image Source : HTTPS://X.COM/EXPLOREIMC
दिल्ली में 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलेगा इंडिया मोबाइल कांग्रेस

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 6G टेक्नोलॉजी के विकास से जुड़े सभी अहम मुद्दों को जोड़ने और नई पार्टनरशिप बनाने पर केंद्रित होगा। डिजिटल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) के एक सीनियर अधिकारी ने ये जानकारी दी। इंडिया मोबाइल कांग्रेस के सीईओ पी. रामकृष्ण ने कहा कि एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में वैश्विक स्तर पर देश की मान्यता 6G टेक्नोलॉजी के विकास को आगे बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण है। 

इंडिया मोबाइल कांग्रेस में शामिल होंगे दुनियाभर के दिग्गज

रामकृष्ण ने कहा, ”इंडिया मोबाइल कांग्रेस 6G टेक्नोलॉजी के महत्वपूर्ण पहलुओं को जोड़ने वाला एक प्रमुख प्लेटफॉर्म बनकर उभर रहा है। वैश्विक स्तर पर भारत अपनी विश्वसनीयता दिखा रहा है क्योंकि इंडिया मोबाइल कांग्रेस में ब्रिटेन, अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया, यूरोप और भारत जैसे देशों के उद्योग जगत के दिग्गज और एक्सपर्ट शामिल होंगे।” 

दिल्ली में 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलेगा इंडिया मोबाइल कांग्रेस

सरकार समर्थित इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 8 से 11 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। रामकृष्ण ने कहा, ”6G सेमिनार में 70 से ज्यादा वैश्विक और भारतीय एक्सपर्ट शामिल होंगे, जिनमें टेक्नोलॉजी सेक्टर के दिग्गजों के साथ-साथ आईआईटी और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों जैसे प्रमुख संस्थानों के शिक्षाविद भी शामिल होंगे। उच्च-स्तरीय चर्चाओं में 6G के महत्वपूर्ण विषयों जैसे वैश्विक पहल, प्रमुख उपयोग के मामले, सक्षम प्रौद्योगिकियां, एआई आधारित नेटवर्क, अंतरिक्ष संपर्क और स्पेक्ट्रम सामंजस्य पर चर्चा की जाएगी।” 

बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद

उन्होंने कहा कि 5G से 6G, AI, ग्रीन टेक्नोलॉजी और सैटेलाइट कम्यूनिकेशन जैसी अलग-अलग टेक्नोलॉजी पर विचार-विमर्श और साझेदारी के लिए 150 देशों के 7,000 से ज्यादा वैश्विक प्रतिनिधियों, 800 वक्ताओं और 400 प्रदर्शकों के इस कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है। दूरसंचार उद्योग निकाय सीओएआई के महानिदेशक एस. पी. कोचर ने कहा कि भारत 6G की ओर वैश्विक दौड़ का नेतृत्व करने के लिए तैयार है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version