जहरीली सिरप पीने से अब तक 14 बच्चों की मौत।- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK/REPRESENTATIVE PIC
जहरीली सिरप पीने से अब तक 14 बच्चों की मौत।

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में किडनी फेलियर से अब तक 14 बच्चों की मौत हो गई है। छिंदवाड़ा एडीएम धीरेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप पीने के बाद लगातार कई बच्चों की एक के बाद एक करके मौत हो गई है। बच्चों की मौतों का आंकड़ा अब 14 तक पहुंच गया है। फिलहाल छिंदवाड़ा की स्पेशल टीम ने बच्चों को ‘कोल्ड्रिफ’ सिरप लिखने वाले बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी डॉक्टर को कोतवाली थाना क्षेत्र के राज्यपाल चौक से गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही, सिरप का उत्पादन करने वाली तमिलनाडु की फार्मा कंपनी पर भी मामला दर्ज किया गया है। 

अब तक 14 की मौत

मृतकों का आंकड़ा बताते हुए छिंदवाड़ा एडीएम धीरेंद्र सिंह ने कहा कि 14 बच्चों को हम लोगों ने आर्थिक सहायता स्वीकृत किया है। इनमें 11 बच्चे परासिया के, दो बच्चे छिंदवाड़ा और एक बच्चा चौरई का है। इनकी सहायता राशि स्वीकृत हो गई है और राशि परिजनों के खाते में भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि नागपुर में कुल 8 बच्चे एडमिट किए गए हैं। इनमें 4 बच्चे सरकारी अस्पताल में हैं, 1 एम्स में है और 3 बच्चे निजी अस्पताल में भर्ती हैं। एडीएम धीरेंद्र सिंह ने बताया कि इसके साथ ही मेडिकल दुकानों में ड्रग इंस्पेक्टर की टीम प्रतिबंधित दवाओं की जांच कर कार्रवाई कर रही है।

सिरप में मिला विषैला रसायन

बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने छिंदवाड़ा में किडनी संबंधी बीमारी से ग्रस्त 14 बच्चों की मौत के बाद शनिवार को ‘कोल्ड्रिफ’ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। अधिकारियों ने बताया कि दवा के नमूनों में 48.6 प्रतिशत ‘डाईथिलीन ग्लाइकॉल’ पाया गया, जो एक अत्यधिक विषैला रसायन है। अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई स्थित ओषधि परीक्षण प्रयोगशाला में सरकारी ओषधि विश्लेषक द्वारा जांचे गए सिरप के एक नमूने को तमिलनाडु के ओषधि नियंत्रण निदेशालय ने ‘‘गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं’’ बताया है। 

सिरप की बिक्री पर लगा बैन

सीएम मोहन यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इन मौतों को ‘‘बेहद दुखद’’ बताया और कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘इस सिरप की बिक्री पूरे मध्यप्रदेश में प्रतिबंधित कर दी गई है। इस कंपनी के अन्य उत्पादों पर भी रोक लगाई जा रही है।” मध्यप्रदेश में संदिग्ध तौर पर किडनी संक्रमण से हुई मौतों के साथ-साथ राजस्थान में भी कम से कम तीन ऐसी मौतों की सूचना के बाद, तमिलनाडु सरकार ने शुक्रवार को ‘कोल्ड्रिफ’ सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रभावित बच्चों के नमूने पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) भेजे गए हैं, जबकि सिरप में मिलावट की जांच जारी है। (पीटीआई इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

सालासर जा रहे श्रद्धालुओं को अज्ञात वाहन ने कुचला, 3 की दर्दनाक मौत; 2 की हालत गंभीर

कानपुर: बकरी को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, महिला की मौत; 6 घायल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version