
अंशुला कपूर और अर्जुन कपूर
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से आधिकारिक तौर पर सगाई कर ली है। गुरुवार, 2 अक्टूबर को इस जोड़े ने बोनी कपूर के मुंबई स्थित घर पर करीबी दोस्तों और परिवार के साथ अपनी सगाई की सारी रस्मों के साथ गोर धना मनाई। यह एक गुजराती प्री-वेडिंग सेरेमनी थी जो सगाई जैसी ही थी। अब सोशल मीडिया पर अंशुला कपूर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर अर्जुन ने एक इमोशनल नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने दिल को छू लेने वाली बातें कही हैं।
अर्जुन कपूर ने अंशुला के लिए लिखा इमोशनल नोट
सगाई समारोह के कुछ दिनों बाद अर्जुन कपूर ने अंशुला के लिए एक भावुक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि अब उन्हें अपनी मां मोना शौरी कपूर की और भी ज्यादा याद आती है। उन्होंने बताया कि उनका मानना है कि उनकी मां अंशुला पर नजर रख रही हैं और उनके दिव्य मार्गदर्शन ने ही अंशुला को रोहन से मिलने में मदद की। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘मुझे लगता है अब समय आ गया है कि मैं यह मान लूं कि तुम मुझे छोड़कर जल्द ही अपनी राह पर चल पड़ोगी… यह मुझे थोड़ा तोड़ देगा, लेकिन मुझे यह भी पता है कि तुम किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रहोगी जो तुम्हें मुस्कुराहट दे सके… भले ही उतना नहीं जितना मैं… लेकिन वह फिर भी बहुत अच्छा काम करेगा। मुझे अब मां की और भी ज्यादा याद आती है…’
अर्जुन कपूर ने जीजा रोहन ठक्कर का परिवार में किया स्वागत
पोस्ट में यह भी लिखा है, ‘क्राइम पार्टनर से लेकर हमेशा अपने साथी को मेरे साथ ढूंढने तक, मेरा अंश अब बड़ा हो गया है। इस नए अध्याय की शुरुआत के लिए आप दोनों को मेरा ढेर सारा प्यार और हार्दिक शुभकामनाएं। परिवार में आपका स्वागत है, @rohanthakkar1511… आप एक नए सफर पर हैं!’
अंशुला कपूर और रोहन ठक्कर की लव स्टोरी
जुलाई में, अंशुला ने रोहन द्वारा प्रपोज किए जाने की रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थीं। साथ ही एक भावुक नोट भी शेयर किया था, जिसमें उनके साथ बिताए गए सफर के बारे में बताया था। उन्होंने बताया कि वे एक डेटिंग ऐप पर मिले थे और एक मंगलवार को रात 1:15 बजे से बातचीत शुरू कर दी थी। बाद में उसी सुबह 6 बजे तक लगातार बातें करते रहे।’ अंशुला ने आगे कहा, ‘उस समय ऐसा लगा जैसे कुछ बहुत अच्छा हो रही है। तीन साल बाद, मेरे पसंदीदा शहर में सेंट्रल पार्क के महल के सामने उसने मुझे प्रपोज किया।’
ये भी पढ़ें-