
पटना में हुई BJP चुनाव समिति की बैठक, तेजस्वी के घर भी नेताओं का जमावड़ा
पटना: बिहार में विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। कभी भी चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है। इस बीच आज पटना में केंद्रीय मंत्री और पार्टी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई। बीजेपी चुनाव समिति की बैठक का आज दूसरा दिन था। इस दौरान बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ और भी कई बड़े नेता बैठक में मौजूद रहे।
पटना में तेजस्वी यादव के घर पर महागठबंधन की बैठक
पटना में ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के घर पर आज महागठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। सीट शेयरिंग के पहले महागठबंधन के सभी घटक दलों के साथ तेजस्वी ने आज चर्चा की। इस दौरान महागठबंधन के सभी घटक दल के नेता मौजूद रहे।
कॉपी अपडेट हो रही है…