
तेज प्रताप यादव
पटना: बिहार में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने बताया है कि बिहार में 2 फेस में विधानसभा चुनाव होंगे, जिसमें पहले फेज में 6 नवंबर और दूसरे फेज में 11 नवंबर को वोटिंग होगी। 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। अब चुनाव की तारीखों को लेकर जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव का बयान सामने आया है।
तेज प्रताप ने क्या कहा?
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा, “जनशक्ति जनता दल इसका सामना करेगा और चुनाव लड़ेगा। उम्मीदवारों की घोषणा अगले दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी।”
पटना मेट्रो के उद्घाटन पर क्या कहा?
पटना मेट्रो के उद्घाटन पर तेज प्रताप ने कहा, “मीठापुर में जमीन धंस गई। इसलिए देखना होगा कि यह कैसी मेट्रो है। लोग डर जाएंगे, कोई इसमें चढ़ेगा ही नहीं।”
कॉपी अपडेट हो रही है….