bobby deol- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB YOUTUBE SHEMAROO MOVIES
बॉबी देओल

बॉबी देओल इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। जब से उन्होंने अपनी दूसरी पारी शुरू की है, हर तरफ उन्हीं के चर्चे हैं। पिछले दिनों बॉबी देओल ने शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में अजय तलवार नाम के सुपरस्टार की भूमिका निभाकर लाइमलाइट लूट ली। हालांकि, इससे पहले भी एक समय था जब बॉबी देओल हर तरफ छाए हुए थे। ये समय था उनके करियर के शुरुआती दौर का। 1994 में ‘बरसात’ से सुपरहिट डेब्यू के बाद बॉबी देओल के पास फिल्मों की लाइन लगी थी। 1998 में भी उन्होंने एक सुपरहिट फिल्म दी, जिसके लिए 2 स्टार सिस्टर्स को ऑफर मिला था। आखिरकार ये फिल्म एक नई-नवेली हीरोइन के हाथ लग गई और रातों-रात इस एक्ट्रेस की किस्मत चमक उठी।

बॉबी देओल की सुपरहिट फिल्म

बॉबी देओल की जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि ‘सोल्जर’ है जो 1995 में रिलीज हुई थी। 8 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने उन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया था। बॉबी देओल को बॉलीवुड में 30 साल हो चुके हैं और इन 30 सालों में उन्होंने 44 फिल्में की हैं। लेकिन, उनके करियर की छठीं फिल्म यानी सोल्जर ने ऐसा धमाका किया कि हर तरफ इसकी गूंज थी। इस फिल्म में उनका डांस और लॉन्ग हेयर स्टाइल भी खूब पसंद किया गया।

दो स्टार सिस्टर्स ने ठुकरा दी थी फिल्म

1998 की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद करीना कपूर थीं, जिन्होंने अब तक फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखे थे। आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार, सोल्जर के 25 साल पूरे होने पर फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने खुलासा किया था कि सबसे पहले ये फिल्म करीना को ऑफर की गई थी, लेकिन उनकी मां बबीता ने इनकार कर दिया, क्योंकि उन दिनों बेबो सिर्फ 16 साल की थीं। बबीता चाहती थीं कि मेकर्स इस फिल्म में करीना की जगह करिश्मा को कास्ट करें, लेकिन बात नहीं बन पाई क्योंकि करिश्मा ज्यादा फीस डिमांड कर रही थीं।

प्रीति जिंटा के हाथ लगी फिल्म

आखिरकार फिल्म प्रीति जिंटा के हाथ लगी, जो बॉलीवुड में सिर्फ एक फिल्म पुरानी थीं। प्रीति ने मणिरत्नम की ‘दिल से’ से डेब्यू किया था, जिसमें शाहरुख खान और मनीषा कोइराला लीड रोल में थे और प्रीति सेकेंड लीड थीं। लेकिन, जैसे ही प्रीति के हाथ सोल्जर लगी, हर तरफ वो छा गईं। 8 करोड़ के बजट में बनी सोल्जर ने उन दिनों बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था और इस फिल्म के लिए प्रीति जिंटा ने बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया।

ये भी पढ़ेंः अनाथायल में रहने वाली लड़की के प्यार में पड़ गए थे महेश भट्ट, खून से लिखते थे खत, दर्दनाक रहा रिश्ते का अंत

पवन सिंह-ज्योति सिंह के विवाद के बीच खेसारी लाल ने शादी पर दिया बड़ा बयान, बोले- ‘आज पत्नी को छोड़ दूं तो…’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version