
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम
AFG vs UAE ODI Series: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को हाल ही में बांग्लादेश के हाथों T20I सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। अब दोनों टीमों के बीच ODI सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सलीम सफी चोट के कारण आगामी ODI सीरीज से बाहर हो गए हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने 6 अक्टूबर को बयान जारी कर बताया कि सलीम को ग्रोइनइंजरी हुई है, जिसकी वजह से वह पूरी तरह फिट नहीं हैं और पहले ODI में खेलना उनके लिए संभव नहीं होगा।
अफगानिस्तान के लिए बड़ा नुकसान
टीम के फिजियो ने कहा है कि सलीम को अब कुछ समय के लिए मैदान से दूर रहना पड़ेगा। वे फिलहाल ACB के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे, जब तक कि वे पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी के लिए तैयार नहीं हो जाते। सलीम सफी अफगानिस्तान क्रिकेट के उभरते हुए तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपने पिछले कुछ मैचों में अपनी गति और सटीक लाइन-लेंथ से सिलेक्टर्स को प्रभावित किया था। ऐसे में उनका टीम से बाहर होना अफगानिस्तान के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है, खासकर तब जब टीम बांग्लादेश जैसी मजबूत टीम के खिलाफ सीरीज खेलने जा रही है।
सलीम की जगह तेज गेंदबाज बिलाल सामी को मुख्य टीम में शामिल किया गया है। बिलाल पहले रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ जुड़े हुए थे, लेकिन अब उन्हें ODI सीरीज के लिए फाइनल स्क्वाड में जगह दी गई है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सलीम सफी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और बिलाल सामी को आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
8 अक्टूबर से ODI सीरीज का आगाज
बता दें कि अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। अफगानिस्तान की टीम इस समय युवा खिलाड़ियों के साथ संतुलित प्रदर्शन की उम्मीद में है, वहीं सीनियर खिलाड़ियों से टीम को जीत की राह दिखाने की उम्मीद रहेगी।
यह भी पढ़ें: