Abhijeet Sawant- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ABHIJEETSAWANT73
इंडियन आइडल सीजन 1 के विनर बने थे अभिजीत सावंत।

सिंगिंग रियेलिटी शो इंडियन आइडल के पहले सीजन के विनर अभिजीत सावंत थे। वही अभिजीत सावंत जिन्होंने ‘लफ्जों में’ गाकर हर तरफ धूम मचा दी थी। अभिजीत को इस शो से जबरदस्त लोकप्रियता मिली और उनकी आवाज को भी काफी पसंद किया गया। शो के पहले विनर बनकर घर-घर में मशहूर हो गए। शो के साथ ही उनकी फैन फॉलोइंग में भी तेजी आई और वह लाखो दिलों की धड़कन बन गए। लेकिन, इतनी शोहरत के बाद फिर उनकी जिंदगी में वो समय भी आया जब वह अचानक ही गुमनाम हो गए। आज अभिजीत सावंत का जन्मदिन है, इस मौके पर आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

अभिजीत सावंत का जन्म

अभिजीत सावंत का जन्म 7 अक्टूबर 1981 को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में हुआ था। यहीं उनकी पढ़ाई हुई और साथ ही साथ म्यूजिक को लेकर जुनून भी। स्कूली शिक्षा के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई आ गए और चेतना कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया। इसी दौरान उन्होंने सिंगिंग करियर पर ध्यान देना शुरू किया और म्यूजिक इंडस्ट्री का रुख किया। साल 2004 में उन्होंने सिंगिंग रियेलिटी शो इंडियन आइडल में हिस्सा लिया और पहले ही सीजन के विनर बनकर उभरे।

रियेलिटी शो ने बनाया स्टार

इस सिंगिंग रियेलिटी शो ने अभिजीत सावंत को स्टार बना दिया। शो खत्म होते ही वह 2005 में अपना सोलो एल्बम ‘आपका अभिजीत सावंत’ भी लेकर आए, जो हिट रहा। फिर इसी साल ‘आशिक बनाया आपने’ में प्लैबैक सिंगिंग की और मरजावां मिटजावां गाया। साल 2007 में वह अपना दूसरा सोलो एल्बम ‘जुनून’ लेकर आए, जिसके टाइटल ट्रैक को काफी पसंद किया गया। इसके बाद उन्होंने 2009 में अभिनय में किस्मत आजमाई और ‘लॉटरी’ से डेब्यू किया। इसके अलावा वह ‘तीस मार खां’ में भी छोटे से रोल में नजर आए, लेकिन एक्टिंग में उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिल सकी।

डांस रियेलिटी शो में भी लिया हिस्सा

अभिजीत सावंत सिंगिंग में तो स्टार रहे, इसके बाद उन्होंने अभिनय में हाथ आजमाया और फिर डांस में भी। वह अपनी पत्नी शिल्पा के साथ डांस रियेलिटी शो ‘नच बलिए सीजन 4’ में दिखाई दिए, लेकिन बीच में ही एलिमिनेट हो गए और फिर बीच में राजनीति का भी रुख किया। उन्होंने शिव सेना जॉइन की, लेकिन यहां भी किस्मत ने कुछ खास साथ नहीं दिया। इसी बीच कुछ सालों के लिए अभिजीत सावंत गुमनाम हो गए।

लाइव शो से कमा रहे पैसा

पिछले दिनों हिंदी रश के साथ बातचीत में अभिजीत सावंत ने अपनी जिंदगी के लो फेज पर बात की और बताया कि जब उनके पास काम नहीं था वह लाश बनने तक को तैयार थे। किसी शो में उन्हें लाश बनने का काम मिल जाए, इसके लिए वह सांस रोककर प्रैक्टिस भी किया करते थे। हालांकि, अब अभिजीत सावंत अपने लाइव शोज से पैसे कमा रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।

ये भी पढ़ेंः दोबारा प्रेग्नेंट हैं भारती सिंह, 41 की उम्र में फिर बनने वाली हैं मम्मी, पति हर्ष संग शेयर की गुड न्यूज

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार की बेटी, जो मजबूरन बनी हीरोइन, अकाउंटेंट बनने का था सपना

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version