Turkey Earthquake (Representation Image)- India TV Hindi
Image Source : ANI
Turkey Earthquake (Representation Image)

Turkey Earthquake: तुर्की भी बृहस्पतिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र (GFZ) के अनुसार, गुरुवार तड़के तुर्की में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। तुर्की में आए भूकंप की तीव्रता शुरुआत में 5.33 मापी गई थी, हालांकि, बाद में GFZ की वेबसाइट पर इसकी तीव्रता 4.7 बताई गई। GFZ ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 2:54 बजे आया और इसका केंद्र 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई पर था।

भूकंप से नुकसान की सूचना नहीं

संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने तुर्की में आए भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी, जिसका केंद्र एमेट से 17 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में और 7.4 किलोमीटर की गहराई पर था। फिलहाल, भूकंप से किसी के हताहत होने या नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

एक सप्ताह पहले भी आया था भूकंप

इससे पहले इसी महीने 2 अक्तूबर 2025 को भी तुर्की में जोरदार भूकंप आया था। यह भूकंप तुर्की के इस्तांबुल और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में महसूस किया गया था। भूकंप की वजह से लोग दहशत में आ गए थे और अपनी जान बचाने के लिए घरों से बार निकलकर भागने लगे थे। 28 सितंबर को भी उत्तर-पश्चिमी तुर्की में 5.8 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया था, जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे। 

2023 में आया था भयानक भूकंप

तुर्की में भूकंप अक्सर आते रहते हैं क्योंकि यह प्रमुख फॉल्ट लाइनों के ऊपर स्थित है। 2023 में, 7.8 तीव्रता के भूकंप ने देश में 53,000 से अधिक लोगों की जान ले ली थी। इस भूकंप में हजारों इमारते नष्ट या क्षतिग्रस्त हो गई थीं। तुर्की में आए भूकंप के झटकों के कारण पड़ोसी देश सीरिया के उत्तरी हिस्सों में लगभग 6,000 लोग मारे गए थे।

भूकंप क्यों आते हैं?

बता दें कि, पृथ्वी के अंदर कुल सात टेक्टोनिक प्लेट्स मौजूद हैं। ये टेक्टोनिक प्लेट्स जब फॉल्ट लाइन से टकरा जाती हैं तो घर्षण उत्पन्न होता है और ऊर्जा बाहर निकलती है। यही कारण है कि धरती पर भूकंप के झटके महसूस होते हैं।

यह भी पढ़ें:

ट्रंप का बड़ा ऐलान, बोले- ‘गाजा में पीस प्लान के पहले चरण पर सहमत हुए इजरायल और हमास’

‘भारत के खिलाफ लगाए 50 फीसदी टैरिफ को तत्काल पलटें ट्रंप’, अमेरिकी कांग्रेस के 19 सांसदों ने राष्ट्रपति को चिट्ठी से दी चेतावनी

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version