
जियो भारत 4जी सेफ्टी शील्ड
IMC 2025: एशिया के सबसे बड़े टेक एग्जीबिशन इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में रिलायंस जियो ने अपने Jio Bharat 4G फीचर फोन की नई जेनरेशन पेश की है। यह फीचर फोन कई तरह के सेफ्टी शील्ड फीचर के साथ पेश किया गया है। इसे खास तौर पर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। इस फीचर फोन में स्मार्टफोन की तरह लोकेशन ट्रैकिंग, यूसेज मैनेजर जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही, यह फोन सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक यूज किया जा सकता है।
799 रुपये का फीचर फोन
Jio Bharat 4G फीचर की यह नई जेनरेशन 799 रुपये में पेश हुई है। इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Jio Stores, Jio Mart, Amazon, Swiggy Instamart समेत कई बड़े ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा जा सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन बुजुर्गों और बच्चों के लाइव लोकेशन ट्रैकिंग और कॉल मैनेजमेंट फीचर से लैस है। फीचर फोन होने की वजह से इसमें सोशल मीडिया ऐप्स नहीं होंगे, जो बच्चों का ध्यान नहीं भटकाएंगे।
Jio ने दावा किया है कि यह फीचर फोन ईजी-टू-यूज और काफी हैंडी है, जिसकी वजह से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को इसे इस्तेमाल करने में दिक्कत नहीं होगी। इस फीचर फोन में लोकेशन मॉनिटरिंग, यूसेज मैनेजर के अलावा फोन एंड सर्विस हेल्थ भी मिलेगा, जो फोन की बैटरी, नेटवर्क की क्षमता आदि की जानकारी देगा।
Jio AI Classroom
IMC 2025 में जियो ने इस फीचर फोन के अलावा Jio AI Classroom भी पेश किया है। एआई बेस्ड इस क्लासरूम को खास तौर पर स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है। इस एआई क्लासरूम को यूजर्स Jio PC के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। यह क्लासरूम पूरी तरह से फ्री है और AI से संबंधित बिगिनर लेवल के कोर्स छात्रों को ऑफर करता है। इसके लिए यूजर्स कंपनी की वेबसाइट पर जाकर खुद को एनरॉल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें –
Google Chrome यूजर्स को सरकार की नई वॉर्निंग, तुरंत कर लें ये काम