डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक सनसनीखेज और शर्मनाक मामला सामने आया है। नया रायपुर के ट्रिपल आईटी संस्थान में पढ़ने वाले एक छात्र ने 36 छात्राओं की तस्वीरों को AI तकनीक से अश्लील रूप में तैयार कर दिया। साथ ही छात्र के लैपटॉप में एक हजार तस्वीरें मिलने की बात सामने आ रही है। मामला सामने आने के बाद रायपुर पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।

संथान ने छात्र को किया सस्पेंड

छात्राओं की शिकायत के बाद संस्थान ने आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया। इस मामले में यूनिवर्सिटी के रजिस्टर प्रोफेसर श्रीनिवास का कहना है कि 6 अक्टूबर को सुबह 6: 30 बजे संस्थान को शिकायत आई थी। महिला सदस्यों का एक कमेटी बनाकर छात्राओं से बातचीत करके 6 अक्टूबर को ही हमने उसे सस्पेंड कर दिया है। इसमें तमाम छात्राओं से कंसेंट लिया जा रहा है। उसके बाद कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने आरोपी छात्र को किया गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने बताया कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT नया रायपुर) के 21 वर्षीय छात्र सैयद रहीम अदनान को कथित तौर पर AI टूल्स का इस्तेमाल करके छात्राओं की फर्जी और आपत्तिजनक तस्वीरें बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि आरोपी छात्र बिलासपुर जिले का रहने वाला है और उसने कथित तौर पर AI-आधारित इमेज जेनरेशन और एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल करके छात्राओं की फर्जी और आपत्तिजनक तस्वीरें तैयार की। संस्थान के रजिस्ट्रार से मिली शिकायत के बाद, पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में राखी थाने में बीएनएस और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 

रिपोर्ट- सिकंदर रजा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version