
70वां फिल्म फेयर अवॉर्ड
आज अहमदाबाद में फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा है और 70वें फिल्म फेयर की तैयारी चल रही है। चंद घंटों में ये अवॉर्ड समारोह शुरू हो जाएगा। यहां शाहरुख खान और करण जौहर शो को होस्ट करेंगे और स्टेज से ही समां बांधेगे। वहीं कृति सैनन से लेकर वरुण धवन और अक्षय कुमार जैसे तमाम सितारों का यहां जलवा देखने को मिलने वाला है।