gold, gold etf, gold etf investments, gold etf investment in september, gold etf inflows, gold etf r- India TV Paisa

Photo:AP अगस्त में 2000 करोड़ रुपये का आया था निवेश

Gold ETF: सोने की कीमतों में बंपर तेजी के बीच गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स) में भी छप्परफाड़ निवेश देखने को मिला है। सितंबर में गोल्ड ईटीएफ में होने वाला निवेश 4 गुना बढ़कर 8,363 करोड़ रुपये हो गया। ये गोल्ड ईटीएफ में अभी तक का सबसे ज्यादा मासिक निवेश है। म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने के हालिया प्रदर्शन, सुरक्षा और विविधीकरण की वजह से गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है। बताते चलें कि सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में इस साल जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतें 1.26 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास चल रही हैं।

अगस्त में 2000 करोड़ रुपये का आया था निवेश

टाटा एसेट मैनेजमेंट के चीफ बिजनेस ऑफिसर आनंद वर्दराजन ने कहा, “कीमती धातुओं, खासकर सोने और चांदी ने पिछले कुछ महीनों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। सितंबर में सोने में निवेश लगभग चार गुना बढ़ गया, जो अगस्त के लगभग 2,000 करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 8,300 करोड़ रुपये हो गया। ये उछाल मुख्य रूप से मजबूत प्रदर्शन के साथ-साथ सुरक्षा और विविधीकरण चाहने वाले निवेशकों के कारण था। इसी तरह, हाइब्रिड कैटेगरी में मल्टी-एसेट फंड्स में भी मजबूत निवेश देखा गया है।”

इतनी तेजी से क्यों बढ़ रही हैं सोने की कीमतें

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के सीनियर एनालिस्ट- रिसर्च मैनेजर नेहल मेश्राम ने कहा कि सितंबर 2025 में सुरक्षित निवेश के लिए गोल्ड ईटीएफ की मांग में इस बार जोरदार उछाल आया है, जो वैश्विक जोखिम से बचने की प्रवृत्ति और प्रमुख केंद्रीय बैंकों की नीतिगत समीक्षाओं से पहले रणनीतिक स्थिति को दर्शाता है। बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, अस्थिर बाजारों और मजबूत अमेरिकी डॉलर के बीच निवेशकों ने मूल्य के एक विश्वसनीय भंडार के रूप में सोने की ओर रुख किया है।” एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2024 में 1,232 करोड़ रुपये के निवेश की तुलना में, सालाना आधार पर निवेश में 578 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version