abhishek bachchan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@FILMFARE
अभिषेक बच्चन बने बेस्ट एक्टर

अभिषेक बच्चन ने शनिवार, 11 अक्टूबर को अहमदाबाद में आयोजित 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 में अपनी 2024 की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए पहली बार सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेता (पुरुष) का पुरस्कार जीता। उन्होंने यह सम्मान कार्तिक आर्यन के साथ शेयर किया, जिन्होंने ‘चंदू चैंपियन’ के लिए यह पुरस्कार जीता था। इस इवेंट की अब कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अवॉर्ड लेने के बाद जब अभिषेक को स्पीच देने को कहा गया तो वह भावुक हो गए और बार-बार अपनी ब्लैक ट्रॉफी को निहारते दिखे। यह पल उनके लिए ही नहीं बल्कि एक्टर के परिवार के लिए बेहद खास रहा है।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार पाकर भावुक हुए अभिषेक बच्चन

अभिषेक ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘इस साल फिल्म इंडस्ट्री में मेरे 25 साल पूरे हो गए हैं और मुझे याद नहीं कि मैंने इस पुरस्कार के लिए कितनी बार स्पीच तैयार की है। यह एक सपना रहा है और मैं बहुत भावुक और खुश हूं। अपने परिवार के सामने मेरा सपना पूरा हो गया है। ऐसे कई लोग हैं जिनका मुझे धन्यवाद करना है, इसलिए कृपया… कार्तिक (आर्यन) वहां तक जाओ जब तक सपना पूरा न हो। कार्तिक बहुत भावुक हो गए और उन्होंने मुझे बोलने पर मजबूर कर दिया, यह सोचकर कि मैं भावुक नहीं होऊंगा।’

जया बच्चन ने बेटे अभिषेक पर लुटाया प्यार

अभिषेक ने कहा, ‘पिछले 25 सालों में मेरे साथ काम करने वाले, मुझ पर विश्वास करने वाले और मुझे मौके देने वाले सभी निर्देशकों और निर्माताओं के लिए यह आसान नहीं रहा, लेकिन यह निश्चित रूप से इसके लायक रहा है।’ एक्टर के यह कहते है कि सभी इमोशनल हो गए। वहीं, दूसरी वीडियो में जया बच्चन खुशी से उनके लिए तालियां बजाते नजर आईं और फिल्मफेयर अवॉर्ड लेने के पहले अभिषेक बच्चन अपनी मां का आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दिए। वहीं, जया ने अपने बेटे को गले लगाया।

View on Instagram

अभिषेक बच्चन को आई पत्नी और बेटी की याद

ऐश्वर्या और आराध्या को याद करते हुए अभिषेक ने कहा, ‘ऐश्वर्या और आराध्या, मुझे बाहर जाकर अपने सपनों को पूरा करने का मौका देने के लिए आपका शुक्रिया। मुझे उम्मीद है कि यह पुरस्कार जीतकर, वे यह समझेंगी कि उनके त्याग ही आज मेरे यहां खड़े होने का एक मुख्य कारण हैं। मैं यह पुरस्कार दो बेहद खास लोगों को समर्पित करना चाहता हूं। यह फिल्म एक पिता और एक बेटी के बारे में है और मैं इसे अपने हीरो, अपने पिता और अपनी दूसरी हीरो, अपनी बेटी को समर्पित करना चाहता हूं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं बयां नहीं कर सकता कि यह मेरे लिए क्या मायने रखता है।’ हालांकि, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन इस कार्यक्रम में नजर नहीं आईं।

ये भी पढ़ें-

शाहरुख खान और काजोल ने अपनी ही हिट फिल्मों के गानों पर किया बेहतरीन डांस, केमिस्ट्री ने जीता दिल

बसीर अली के खिलाफ फरहाना को भड़कते दिखीं नेहल, दोस्ती के चक्कर में डूबी नैया, कहा- ‘वो तेरी जिंदगी…’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version