जूनियर छात्रों के साथ बेरहमी से मारपीट।- India TV Hindi
Image Source : PTI/REPRESENTATIVE IMAGE
जूनियर छात्रों के साथ बेरहमी से मारपीट।

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां तलसांडे में स्थित शामराव पाटील कॉलेज के हॉस्टल में मासूम बच्चों के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ सीनियर छात्र जूनियर छात्रों को बेल्ट, बैट और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह दृश्य इतना दर्दनाक है कि इसे देखकर कोई भी सिहर उठे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में इस क्रूर व्यवहार के खिलाफ काफी आक्रोश देखा जा रहा है। इस मामले में पुलिस व प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है।

वीडियो में दिखी हैवानियत

वायरल वीडियो में एक बच्चा बेल्ट लगने के बाद दर्द से चीखता हुआ नजर आता है। बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना हॉस्टल के अंदर हुई, जहां सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को बुरी तरह पीटा। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह अमानवीय व्यवहार कई दिनों से जारी था, लेकिन किसी ने डर के कारण आवाज नहीं उठाई। वीडियो वायरल होने के बाद वडगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा है कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी व मोबाइल फुटेज की मदद ली जा रही है।

अभिभावकों और समाजसेवियों में गुस्सा

घटना का वीडियो सामने आने के बाद अभिभावक और सामाजिक कार्यकर्ता हॉस्टल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। कई लोगों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन ने समय रहते कोई कदम नहीं उठाया। इससे नाराज अभिभावकों ने हॉस्टल जाकर बच्चों की सुरक्षा की जानकारी ली और पुलिस से दोषियों को तुरंत हिरासत में लेने की मांग की है। इस घटना पर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के जरिए इस अमानवीय घटना की उच्चस्तरीय जांच और स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें-

लालू परिवार में कलह बढ़ा! तेज प्रताप ने तेजस्वी और मीसा को X हैंडल पर किया अनफॉलो

‘ऑपरेशन ब्लू स्टार गलत कदम, इंदिरा गांधी ने जान देकर चुकाई कीमत’, पी चिदंबरम का बड़ा बयान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version