
चिराग पासवान
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में एनडीए ने अपने सहयोगी दलों के बीच सीटों का बंटवारा कर दिया है। सीट शेयरिंग में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (राम विलास) का काफी खयाल रखा गया है। एनडीए में चिराग की LJP (R) को 29 सीटें दी गई हैं।
एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर बनी सहमति
जब चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव का ऐलान किया था तो ये बात सामने आई थी कि एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है। दरअसल कहा ये जा रहा था कि एनडीए में सीटों को लेकर चिराग पासवान की LJP (R) और जीतन राम मांझी की HAM के बीच सहमति नहीं बन पा रही थी क्योंकि जीतन राम मांझी अपनी पार्टी के लिए ज्यादा सीटों की मांग कर रहे थे।
इसी मामले को सुलझाने के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बिहार से दिल्ली आए थे और यहां उन्होंने सीटों के समीकरणों को साधने की कोशिश की थी। अब जो सीट शेयरिंग का ऐलान NDA द्वारा किया गया है, उसके तहत बिहार में बीजेपी को 101 सीट, जेडीयू को 101 सीट, LJP (R) को 29 सीट, आरएलएम को 6 सीट और HAM को 6 सीटें मिली हैं।
सीट बंटवारे को लेकर सामने आया चिराग का बयान
चिराग पासवान ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “हम एनडीए (NDA) परिवार ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीटों का बंटवारा पूरा किया है। BJP-101, JDU-101, LJP (R)-29, RLM-06, HAM-06। बिहार है तैयार, फिर से NDA सरकार, इस बार पूरे दम के साथ बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के साथ।”
बिहार में कब हैं चुनाव?
बिहार में 243 सीटों पर 2 फेस में विधानसभा चुनाव होंगे, जिसमें पहले फेज में 6 नवंबर और दूसरे फेज में 11 नवंबर को वोटिंग होगी। 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। 6 नवंबर को बिहार में 121 सीटों पर चुनाव होगा और 11 नवंबर को 122 सीटों पर चुनाव होगा।
गौरतलब है कि बिहार चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है और धुआंदार प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है क्योंकि नई पार्टी जनसुराज भी मैदान में है। देखना ये होगा कि जनता पुराने दलों पर अपना भरोसा बरकरार रखती है या नई पार्टी जनसुराज को भी मौका देती है।