
अमिताभ बच्चन ने केबीसी 16 के कंटेस्टेंट को दिया तोहफा
अमिताभ बच्चन को उनके फैंस प्यार से बिग बी, शहंशाह जैसे नामों से बुलाते हैं। जिस तरह अमिताभ बच्चन के फैन उन्हें लेकर बेहद वफादार हैं वैसे ही बिग बी भी अपने फैंस की कद्र करते हैं। यही नहीं, अमिताभ बच्चन अपने वादों को भी कभी नहीं भूलते। अब हाल ही में उन्होंने अपने क्विज रियेलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में एक कंटेस्टेंट से किया वादा पूरा किया है, जिसे लेकर उनकी काफी चर्चा हो रही है। अमिताभ बच्चन ने केबीसी 16 के कंटेस्टेंट जयंत दुले की मदद करके एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने पिछले साल पश्चिम बंगाल के हुगली स्थित आरामबाग गांव से केबीसी 16 में पहुंचे कंटेस्टेंट जयंत दुले से वादा किया था कि वह उनके परिवार के लिए वॉशरूम की व्यवस्था कराएंगे और अब उन्होंने अपना ये वादा पूरा कर दिया है।
अमिताभ बच्चन ने पूरा किया अपना वादा
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के प्रतियोगी जयंत से किया अपना वादा पूरा करते हुए उनके परिवार को एक वॉशरूम उपहार में दिया और उनके इस एक कदम ने जयंत और उनके परिवार के दैनिक जीवन को पूरी तरह बदल दिया है। अब बिग बी के इस कदम की हर तरफ चर्चा हो रही है और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।
क्या है मामला?
दरअसल, जयंत दुले ने केबीसी 16 की हॉट सीट पर बैठने के दौरान बताया था कि वह एक पश्चिम बंगाल के एक छोटे से गांव से आते हैं और वह आर्थिक रूप से भी संपन्न नहीं हैं, जिसके चलते उनके घर में नहाने के लिए वॉशरूम तक नहीं है। जयंत ने बिग बी को बताया कि उनकी मां रूपा और बहन शिखा गांव के तालाब में नहाने जाती हैं, जिसके चलते उन्हें बेहद शर्मिंदगी होती है। ये सुनकर अमिताभ बच्चन भी मायूस और साथ ही साथ हैरान हो गए थे।
अमिताभ बच्चन का जयंत से वादा
अमिताभ बच्चन ने जयंत से वादा किया कि वह उनके घर में एक बाथरूम जरूर बनवाएंगे। जयंत की बात सुनने के बाद उन्होंने कहा था- ‘इस खेल के परिणाम की परवाह किए बिना मैं ये सुनिश्चित करूंगा कि आपके घर में एक बाथरूम जरूर बनवाया जाए। ये मैं अपने खर्चे पर करूंगा।’ जयंत ने इस खेल के दौरान 12.5 लाख का पुरस्कार जीता था। लेकिन, उनके लिए असली ईनाम बिग बी की ओर से मिला, जिन्होंने जयंत के खाते में बाथरूम बनवाने के लिए 2 लाख रुपये भेजे और परिवार के लिए बाथरूम निर्माण को सुनिश्चित किया।
जयंत की बहन ने अमिताभ बच्चन का जताया आभार
जयंत दुले ने सोशल मीडिया पर बिग बी द्वारा दिए इस बेहद खास और जरूरी तोहफे की फोटो पोस्ट की है और बताया कि उन्हें ये बाथरूम बच्चन साहब की ओर से तोहफे के रूप में मिला है। दूसरी तरफ जयंत की बहन शिखा ने भी इस उपहार के लिए अमिताभ बच्चन का आभार जताया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शिखा ने कहा- ‘मेरे उम्र की महिलाओं के लिए बाहर नहाना और लोगों की नजरों से बचने की कोशिश करना बहुत शर्मनाक होता है। अमिताभ बच्चन जी का हमारे परिवार की आर्थिक सहायता करना महिलाओं के प्रति उनके गहरे सम्मान को दिखाता है।’
ये भी पढ़ेंः जिम्मी शेरगिल पर टूटा दुखों का पहाड़, सिर से उठा पिता सत्यजीत सिंह का साया, 90 की उम्र में ली आखिरी सांस