
बेबी गुड्डू।
बॉलीवुड में चाइल्ड आर्टिस्ट्स का हमेशा से खास योगदान रहा है। छोटी उम्र में ही ये बच्चे अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना लेते हैं। 1980 के दशक की एक ऐसी ही चाइल्ड आर्टिस्ट थीं, जिनकी क्यूटनेस और अभिनय ने लोगों का ध्यान खींचा। ये चाइल्ड आर्टिस्ट हैं बेबी गुड्डू। कई फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने ऐसी छाप छोड़ी कि आज भी लोग उन्हें इसी नाम से याद करते हैं। अमिताभ बच्चन, जितेंद्र, ऋषि कपूर, श्रीदेवी और सनी देओल जैसे दिग्गजों के साथ काम कर चुकीं बेबी गुड्डू अब कहां हैं और क्या कर रही हैं, यह जानने की दिलचस्पी फैंस में आज भी बनी हुई है। ऐसे में हम आपको बताते हैं वो अब कैसी लाइफ जीती हैं।
इन फिल्मों से बनाई पहचान
‘परिवार’, ‘नगीना’, ‘पाप पुण्य’, ‘औलाद’, ‘घर घर की कहानी’, ‘समुंदर’ जैसी फिल्मों में बेबी गुड्डू ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। असल नाम शाहिंदा बेग है, जिन्हें बॉलीवुड और फैंस के बीच बेबी गुड्डू के नाम से जाना जाता है। उन्होंने मात्र तीन साल की उम्र में 1984 में फिल्म ‘पाप पुण्य’ से अपना अभिनय करियर शुरू किया। इसी फिल्म के दौरान राजेश खन्ना उनकी एक्टिंग से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उनके साथ एक टेलीफिल्म भी बनाई। कई फिल्मों में लगातार काम करते हुए बेबी गुड्डू घर-घर में मशहूर हो गईं।
फिल्मी परिवार से है बेबी गुड्डू का नाता
शाहिंदा बेग का बॉलीवुड से गहरा नाता रहा है। वे किसी आम परिवार से नहीं आती थी, बल्कि उनका नाता एक फिल्मी परिवार से था। वे मशहूर निर्देशक-प्रोड्यूसर एमएम बेग की बेटी हैं, जिन्होंने उनका फिल्मी नाम बेबी गुड्डू रखा। उनकी मां का नाम मुमताज बेग है। 11 साल की उम्र तक फिल्मों में सक्रिय रहने के बाद शाहिंदा ने एक्टिंग छोड़ दी, वह भी अपनी पढ़ाई को प्राथमिकता देने के लिए। फैंस को उम्मीद थी कि पढ़ाई के बाद वे फिर से फिल्मों में लौटेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने अलग राह चुनी और नए सिरे से करियर शुरू किया।
अब कहां रहती हैं और क्या करती हैं बेबी गुड्डू
बॉलीवुड के नामी परिवार से ताल्लुक होने के बावजूद शाहिंदा ने ग्लैमर और फिल्मों से दूरी बनाए रखी। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपना करियर एक बिल्कुल अलग क्षेत्र में बनाया और अब वे दुबई एयरलाइन में एयर होस्टेस के तौर पर काम कर रही हैं। वो शादी कर दुबई में ही सेटल हो गई हैं। इस तरह बेबी गुड्डू ने बॉलीवुड की चमक-दमक छोड़ एक साधारण जीवन चुना, लेकिन उनकी एक्टिंग और क्यूटनेस आज भी फैंस के दिलों में जीवित है।
ये भी पढ़ें: “माशाअल्लाह क्या दूधिया बदन है, 70 साल के…”, तमन्ना भाटिया पर अन्नू कपूर ने की ओछी बात