ott release- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB YOUTUBE JUNGLEE MUSIC TAMIL
फिल्म का एक सीन

सितंबर के शुरुआती हफ्ते में सिनेमाघरों में कई बिग बजट फिल्मों ने दस्तक दी, जिनमें से एक टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर ‘बागी 4’ भी थी। लेकिन, इस बिग बडट फिल्म को एक क्राइम थ्रिलर ने जबरदस्त टक्कर दी। ये एक तमिल फिल्म थी, जिसने पहले तो बॉक्स ऑफिस पर गदर काटा और अब ओटीटी पर गर्दा उड़ा रही है। हम बात कर रहे हैं शिवकार्तिकेयन की फिल्म ‘मद्रासी’ की, जिसका ट्रेलर ही इतना शानदार था कि इसे देखते ही दर्शक समझ गए थे कि ये बॉक्स ऑफिस को धुआं-धुआं कर देगी और कुछ ऐसा ही देखने को मिला। सिनेमाघरों के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है और दस्तक देते ही नंबर वन की कुर्सी पर भी विराजमान हो गई है।

ओटीटी पर धड़ल्ले से देखी जा रही मद्रासी

इन दिनों क्राइम-थ्रिलर दर्शकों को खूब रास आ रही है और शिवकार्तिकेयन ने दर्शकों को इस फिल्म में यही फ्लेवर परोसा, जिसके चलते इसे जबरदस्त सफलता मिली। हाल ही में ओटीटी पर भी इस फिल्म को रिलीज किया गया, जो कुछ ही दिनों में नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगी। इस फिल्म को ओटीटी पर धड़ल्ले से देखा जा रहा है और हर तरफ बस इसी की चर्चा है।

कहां देखें मद्रासी?

अगर आप भी शिवकार्तिकेयन की ये क्राइम-थ्रिलर देखने को उत्सुक हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं। बीते 3 अक्तूबर को ही इस 2 घंटे 26 मिनट की फिल्म को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध कराया गया, जो अब दर्शकों के दिल और दिमाग में बस गई है। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस की भरमार है, जिसके चलते ये बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।

फिल्म की कहानी और कास्ट

इस फिल्म की कहानी एक ऐसे हीरो के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका जिंदगी में कोई लक्ष्य नहीं है। लेकिन, तभी उसकी जिंदगी में एक हादसे की दस्तक होती है, जो उसकी आंखें खोल देता है और फिर वह तमिलनाडु में हथियार सप्लाई करने वाले दो गैंगस्टर्स का खात्मा करने में जुट जाता है। जिन दो गैंगस्टर्स को पकड़ने में पूरे प्रशासन के पसीने छूट जाते हैं, उन्हें ये पुलिस अफसर अकेले के दम पर धूल चटा देता है। इस फिल्म में शिवकार्तिकेयन, विद्युत जामवाल और रुक्मिणी वसंत जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 7.3 की धांसू रेटिंग मिली है।

ये भी पढ़ेंः 17 साल बाद हुआ प्रेरणा और मिस्टर बजाज का पुनर्मिलन, श्वेता तिवारी-रोनित रॉय का रोमांस देख खुद सितारे भी चौंके

अनीत पड्डा के प्यार में पड़े ‘सैयारा’ स्टार अहान पांडे, खुल्लम खुल्ला किया रोमांस, दिखे बेहद करीब





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version