
गूगल जेमिनी एआई प्रॉम्प्ट
Google Gemini Nano Banana AI टूल पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स गूगल जेमिनी के इस नए फीचर के तस्वीरें बनाकर पोस्ट कर रहे हैं। हाल के दिनों में 3D फोटो से लेकर साड़ी लुक वाले फोटो काफी चर्चा में रहे थे। अब गूगल जेमिनी से बने Polaroid स्टाइल वाला प्रोट्रेट फोटो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं। आप भी आसान प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके अपने पसंदीदा Polaroid स्टाइल वाले प्रोट्रेट फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
कैसे बनाएं Polaroid स्टाइल फोटो?
इसके लिए सबसे पहले गूगल जेमिनी ऐप या Google AI Studio में जाना होगा।
गूगल के इस नैनो बनाना एआई फीचर को इसी टूल के जरिए एक्सेस कर सकते हैं।
नीचे दिए गए कमांड वाले ऑप्शन में अपने हिसाब से प्रॉम्प्ट यूज करें।
अगर, आप खुद की फोटो का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बगल में दिए गए ‘+’ पर टैप या क्लिक करें।
इसके बाद जिस फोटो का Polaroid इमेज बनाना चाहते हैं उसे अपलोड करें।
बाद में आपको Run या एंटर वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
इस्तेमाल करें ये आसान Prompts
Prompt 1: ‘Don’t change the face 4 polaroid style protraits, white frames, retro film look. Blue saree, red lipstick, messy wavyhair, candid poses, shy smiles, playful laughter, sitting on a couch.’
इस प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल रेट्रो लुक वाले प्रोट्रेट इमेज बनाने के लिए कर सकते हैं। इसमें पासपोर्ट साइज के चार अलग-अलग पोज वाले प्रोट्रेट इमेज क्रिएट हो जाएंगे।
Prompt 2: ‘Don’t change the face 4 polaroid style protraits, white frames, sitting in a office.’
ये प्रॉम्प्ट आपको ऑफिस के लिए कैजुअल लुक वाले Polaroid स्टाइल वाले फोटो के लिए यूज करना होगा।
Prompt 3: ‘Don’t change the face 4 polaroid style protraits, white frames on white wall, retro film look. Light Green Saree, messy hair, shy smiles, and playful laughter.’
इस प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल आप रेट्रो कैजुअल लुक के लिए कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें –
फोन पर आने वाले फर्जी कॉल्स और SMS का कैसे लगाएं पता? सरकार ने बताई ये आसान ट्रिक