
आग लगने से जलकर खाक हुई पूरी बस।
राजस्थान के जैसलमेर में बड़ा हादसा हो गया है। यहां सवारियों से भरी बस में भीषण आग लग गई है। हादसे के दौरान बस में 35 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई यात्री घायल हैं। बताया जा रहा है कि ये निजी बस मंगलवार को जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी, जिस दौरान अचानक बस में आग लग गई। ये हादसा थईयात गांव के पास हुआ है। बस में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है।
राहत और बचाव कार्य जारी
फिलहाल जिला प्रशासन जैसलमेर की ओर से इस दर्दनाक घटना पर दुख व्यक्त किया गया है। जिला प्रशासन ने कहा कि जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में आज अचानक आग लग जाने की दुखद घटना सामने आई है। जिला प्रशासन घटना की जानकारी मिलते ही सक्रिय हो गया है तथा राहत एवं बचाव कार्य तत्परता से किए जा रहे हैं। प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और यात्रियों की सहायता में जुटी हुई हैं।
हेल्पलाइन नंबर जारी
जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत एवं चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। घायलों का श्री जवाहिर चिकित्सालय में डॉक्टरों के द्वारा तत्परता से उपचार किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने कहा, जनता से अपील की जाती है कि इस घटना से संबंधित वे किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबरों 9414801400, 8003101400, 02992-252201 और 02992-255055 पर संपर्क करें। जिला प्रशासन स्थिति पर निरंतर नजर बनाए हुए है एवं आवश्यक सभी कदम उठाए जा रहे हैं।
सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “जैसलमेर में बस में लगी आग की घटना अत्यंत हृदयविदारक है। इस दुखद हादसे से प्रभावित नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
पीएमओ ने किया मुआवजे का ऐलान
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर कहा कि मैं व्यथित हूं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रधानमंंत्री कार्यकाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा, “राजस्थान के जैसलमेर में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से व्यथित हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” इसके अलावा मुआवजे का ऐलान करते हुए पोस्ट में आगे लिखा “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”
यह भी पढ़ें-
अमहदाबाद एयरपोर्ट से बड़ी खबर, दोहा से हांगकांग जा रही फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग