
महागठबंधन के घटक दलों में मंगलवार तक सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी।
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन को खत्म होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है, लेकिन राजनीतिक दलों को उम्मीदवारों के नाम तय करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। एनडीए ने सीटों का बंटवारा तो पूरा कर लिया है, लेकिन सहयोगी दलों के बीच चिराग पासवान को मिली 29 सीटों को लेकर नाराजगी हवा में तैर रही है। दूसरी ओर, सूत्रों की मानें तो विपक्षी महागठबंधन में देरी से जूझते हुए आखिरकार सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है। सूत्रों के मुताबिक, बुधवार यानी 15 अक्टूबर को इसका औपचारिक ऐलान होगा।
महागठबंधन में किस पार्टी को कितनी सीटें?
अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक RJD को 134 सीटें मिलेंगी, जबकि कांग्रेस को 60, वाम दलों को कुल 31 (CPI-ML को 21, CPI और CPM को 10) और मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी यानी कि VIP को 15 सीटें दी जाएंगी। दो-तीन सीटों पर अभी बात अटकी है, जिसका ऐलान बाद में होगा। यह ऐलान दिल्ली में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक के बाद होगा, जहां पिछले हफ्ते 25 सीटों पर उम्मीदवार तय हो चुके थे। बाकी सीटों पर आज नाम फाइनल होंगे।
पटना में तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की, जबकि मुकेश साहनी ने कहा, ‘गठबंधन थोड़ा बीमार था, लेकिन अब ठीक हो गया है। ऐलान कल या परसों हो जाएगा। कोई नाराजगी नहीं है।’ तेजस्वी ने भी कहा कि महागठबंधन एकजुट है और सत्ता में वापसी करेगा। हालांकि, कांग्रेस के दिग्गज अभी भी लालू प्रसाद से सीधे बात करना पसंद करते हैं, जिससे बात अटकी रही।
NDA में चिराग पासवान को 29 सीटें, सहयोगी नाराज
NDA ने सीट बंटवारे में BJP और JDU को 101-101 सीटें, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) को 6 और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6 सीटें मिली हैं। लेकिन चिराग को ज्यादा सीटें मिलने से BJP और JDU में नाराजगी है। लोकसभा चुनाव में चिराग की पार्टी ने 5 में से 5 सीटें जीतकर 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट का दावा किया था, जिस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसा।
गिरिराज ने ट्वीट किया, ‘मजबूत सीट लेकर स्ट्राइक रेट का झुनझुना बजा रहे हैं। 2010 में JDU ने 141 में से 115 (81 प्रतिशत) और BJP ने 102 में से 91 (89 प्रतिशत) सीटें जीतकर इतिहास रचा। 5-10 सीटों पर स्ट्राइक रेट की धौंस न दिखाएं।’ कैमरे पर गिरिराज ने कहा, ‘किसी नेता को स्ट्राइक रेट का बखान नहीं करना चाहिए। एनडीए की मजबूती स्थानीय कार्यकर्ताओं की मेहनत से है।’ चिराग ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है, लेकिन कहा कि सीट बंटवारा आपसी सहमति से हुआ है।
‘…लेकिन NDA की जीत के लिए जान लगा देंगे’
जेडीयू में भी नाराजगी है। सोनबरसा के सिटिंग विधायक रत्नेश सदा को लगा कि उनकी सीट चिराग के खाते में जा रही है। उन्होंने नीतीश कुमार से बात की, तो मुख्यमंत्री ने उन्हें निराश नहीं किया। नीतीश ने रत्नेश को पार्टी सिंबल थमा दिया और चुनाव की तैयारी करने को कहा। रत्नेश मुख्यमंत्री आवास से निकलते हुए भावुक हो गए, उनकी आंखों में आंसू थे। चर्चा है कि राजगीर, सोनबरसा, मोरवा और कदवा जैसी JDU की पुरानी सीटें चिराग को मिली हैं।
जीतन राम मांझी ने भी रंग बदल लिया। उन्होंने कहा, ‘हमें सिर्फ 6 सीटें मिलीं, लेकिन NDA की जीत के लिए जान लगा देंगे।’ उन्होंने अपनी 6 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए, जिसमें समधन ज्योति मांझी और बहू दीपा कुमारी शामिल हैं। लेकिन बाद में मांझी ने ऐलान किया कि वे चिराग को मिली 2 सीटों, बोधगया और मखदुमपुर पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारेंगे। मांझी ने कहा, ‘नीतीश की तरह हम भी फ्रेंडली फाइट करेंगे। सम्मान की मांग की थी, लेकिन 6 सीटें मिलीं।’ उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वे फैसले का सम्मान करेंगे, और उनकी पार्टी की 6 सीटों पर उम्मीदवार जल्द घोषित होंगे।
BJP ने जारी की 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
BJP ने मंगलवार को 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इसमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को तारापुर से (जो पहले JDU की थी), विजय कुमार सिन्हा को लखीसराय से और पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को कटिहार से टिकट दिया गया। पहली लिस्ट में 6 मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं। खास बात, बीजेपी ने 53 सीटों पर उम्मीदवार रिपीट किए हैं जिनमें 48 सिटिंग विधायक और 5 हारे हुए प्रत्याशी हैं। इस लिस्ट में 18 नई चेहरों को मौका मिला है और 9 सिटिंग विधायकों का टिकट कटा है।
टिकट कटने वालों की लिस्ट में स्पीकर नंदकिशोर यादव (पटना साहिब) का नाम भी शामिल है। उनकी जगह रत्नेश कुशवाहा को टिकट दिया गया है। आरा से अमरेंद्र कुमार सिंह की जगह संजय सिंह टाइगर, दानापुर से रामकृपाल यादव (लोकसभा में हारे) को मौका दिया गया है। इस लिस्ट में महिलाओं को 9 टिकट मिले हैं जिनमें रेणु देवी (बेतिया), गायत्री देवी (परिहार), देवंती यादव (नरपतगंज) और स्वीटी सिंह (किशनगंज से पिछले चुनाव में 1300 वोट से हारीं) को दोबारा मौका दिया गया है।
बीजेपी ने शुरू की अगली लिस्ट की तैयारी
पहली लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी ने अगली सूची की तैयारी शुरू कर दी है। मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बीजेपी जॉइन कर ली। वे 3 महीने पहले 25 साल की हुईं, जो चुनाव लड़ने की न्यूनतम उम्र है। चर्चा है कि उन्हें दरभंगा की अलीनगर सीट से उतारा जा सकता है। मैथिली ने कहा, ‘पीएम मोदी और सीएम नीतीश से प्रभावित हूं। समाज सेवा के लिए यहां हूं। चुनाव लड़ना मेरा लक्ष्य नहीं, पार्टी जो कहेगी, वही करूंगी।’ उनके साथ आरजेडी के विधायक भरत बिंद भी बीजेपी में शामिल हुए।
RJD में सिंबल को लेकर क्यों हुआ कंफ्यूजन?
मंगलवार की शाम लालू प्रसाद ने कुछ नेताओं को सिंबल दिए जिनमें संजीव कुमार (परबत्ता), बोगो सिंह (मटिहानी), भाई वीरेंद्र (मनेर), रेखा पासवान (मसौढ़ी), ललन यादव (साहेबपुर कमाल) और दीपू यादव (संदेश) के नाम शामिल हैं। तभी खबर आई कि रात को दिल्ली से लौटे तेजस्वी ने इन्हें वापस करने को कहा, जिसके बाद आधी रात को नेता तेजस्वी के पास पहुंचे। बाद में पता चला कि लेटर में डेट मिसिंग था, इसलिए करेक्शन के लिए वापस लिया गया। नेताओं ने कहा, ‘सिंबल की चिट्ठी में कमी थी, ठीक कराने आए थे। हम ही आरजेडी के टिकट पर लड़ेंगे।’