
सांकेतिक तस्वीर
भारत के पड़ीसी देश चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मंगलवार सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर चीन के झिंजियांग (Xinjiang) प्रांत में ये भूकंप आया है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजी (NCS) के अनुसार, झिंजियांग में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र अक्षांश: 41.65 उत्तर, देशांतर: 81.14 पूर्व पर रहा है। इसकी गहराई जमीन से मात्र 10 किलोमीटर नीचे थी।
पिछले महीने सिचुआन प्रांत में आया था भूकंप
इसके पहले चीन के दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत में 9 अक्टूबर को भूकंप आया था। इस भूकंप की तीव्रता 5.4 आंकी गई है। चीन अर्थक्वेक नेटवर्क सेंटर (CENC) के अनुसार, यह भूकंप गांजी तिब्बती स्वायत्त प्रीफेक्चर के शिनलॉन्ग काउंटी में आया था। भूकंप का केंद्र कंगदिंग शहर से लगभग 216 किलोमीटर दूर था और इसकी गहराई मात्र 10 किलोमीटर थी।
भारत के इस हिस्से में आया भूकंप
भारत के लद्दाख के लेह क्षेत्र में सोमवार रात 9:28 बजे (IST) 4.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। एनसीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र लेह से लगभग 284 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में करगिल के पास था, जिसकी अक्षांश 36.68°N और देशांतर 74.39°E था। भूकंप की गहराई मात्र 10 किलोमीटर थी। भूकंप के झटके स्थानीय स्तर पर महसूस किए गए।