
इब्राहिम जादरान
अफगानिस्तान की टीम का बांग्लादेश के खिलाफ हाल में ही खत्म हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें वह क्लीन स्वीप करने में कामयाब रहे। वहीं तीसरे वनडे मैच के बाद अफगान टीम के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को आईसीसी की तरफ से सजा का सामना करना पड़ा है, जिसमें उनपर इस एक्शन को लेने के पीछे आईसीसी आचार सहिंता के लेवल-1 का उल्लंघन करने के साथ उठाया गया है।
इब्राहिम की मैच फीस लगा 15 प्रतिशत जुर्माना
अफगान टीम के ओपनिंग बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जो अनुच्छेद 2.2 इंटरनेशनल मैचों के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, मैदानी उपकरणों, या फिक्स्चर और फिटिंग के दुरुपयोग से संबंधित है। जादरान को इस नियम के उल्लंघन के चलते जहां अपनी मैच फीस का 15 फीसदी गंवाना पड़ा तो वहीं उनके खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ा गया है। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान जब इब्राहिम जादरान पारी के 37वें ओवर में आउट हुए तो उसके बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते हुए उन्होंने टीम एरिया के पास रखे कुछ उपकरणों को गुस्से में नुकसान पहुंचाया था।
तीसरे वनडे में जादरान शतक से सिर्फ 5 रनों से चूके
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जो अबू धाबी के मैदान पर खेला गया उसमें अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 293 रनों का स्कोर बनाया था। वहीं उनकी पारी में इब्राहिम जादरान के बल्ले से 111 गेंदों में 95 रनों की पारी देखने को मिली इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए। शतक से सिर्फ 5 रनों से चूकने के बाद जादरान काफी निराश थे। वहीं इस मुकाबले को अफगानिस्तान की टीम ने 200 रनों से अपने नाम किया जिसमें उन्होंने बांग्लादेश की पूरी पारी को सिर्फ 93 रनों पर समेट दिया।
ये भी पढ़ें
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 19 टीमें हुई तय, भारत के पड़ोसी देश ने भी किया क्वालीफाई
4 गेंदों में 3 विकेट, मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में बरपाया कहर, हैट्रिक लेने से चूके