
पारस डोगरा
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में जम्मू-कश्मीर टीम की कप्तानी कर रहे 40 साल के पारस डोगरा ने नए सीजन की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की है, जिसमें उन्होंने मुंबई के खिलाफ श्रीनगर के मैदान पर खेले जा रहे मैच में शतकीय पारी खेलने के साथ एक बड़ा कारनामा भी किया है। इस मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर जम्मू-कश्मीर की टीम ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 273 रन बना लिए थे, जिसमें पारस डोगरा 112 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे थे।
रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे पारस
भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के इतिहास में अब तक एक से एक शानदार खिलाड़ी देखने को मिले हैं। इसी में एक नाम पारस डोगरा का भी है जो अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट की इस सबसे बड़ी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। मुंबई के खिलाफ मैच में जब पारस ने अपना शतक पूरा किया तो ये उनके रणजी करियर का 32वां शतक था, जिसके साथ ही वह अजय शर्मा को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर के नाम पर है जिन्होंने कुल 40 शतकीय पारियां खेली हैं।
रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी
- वसीम जाफर – 40 शतक
- पारस डोगरा – 32 शतक
- अजय शर्मा – 31 शतक
- अनमोल मजूमदार – 28 शतक
- ऋषिकेश कानितकर – 28 शतक
सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डोगरा दूसरे नंबर पर
40 साल के पारस डोगरा रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी वसीम जाफर के बाद दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। जाफर ने जहां अपने रणजी करियर में कुल 12038 रन बनाए थे, तो वहीं पारस डोगरा अब तक 9500 से अधिक रन बना चुके हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर और मुंबई के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें मुंबई टीम की पहली पारी 386 रनों पर सिमटी जिसमें उनकी तरफ से सिद्धेश लाड ने 116 रनों की शम्स मुलानी ने 91 रनों की पारी खेली। वहीं जम्मू-कश्मीर की टीम अभी भी मुंबई के पहली पारी के स्कोर से 113 रन पीछे है।
ये भी पढ़ें
अभिषेक शर्मा ने जीता एक और बड़ा अवार्ड, अब आईसीसी ने भी मान लिया लोहा
इस खिलाड़ी ने 5 मैचों में ठोक दी 4 सेंचुरी, अगली सीरीज के लिए मजबूत दावेदारी