Manoj Bajpayee- India TV Hindi
Image Source : PTI
मनोज बाजपेयी।

डिजिटल तकनीक के दुरुपयोग से परेशान होकर कई बॉलीवुड सितारों ने डीपफेक और एआई जनित फर्जी कंटेंट के खिलाफ कानूनी कदम उठाए हैं। इनमें ऋतिक रोशन, करण जौहर, सुनील शेट्टी, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और अक्षय कुमार जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जो अपने व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा के लिए सक्रिय हो चुके हैं। फिलहाल इस बार मनोज बाजपेजी डीप फेक का शिकार हुए हैं। बिहार चुनाव में राजनीतिक पार्टियां कई वीडियोज का प्रचार में इस्तेमाल कर रही हैं। इसी बीच एक वीडियो सामने आया जिसमें मनोज आरजेडी का प्रचार करते दिखे। इसके बाद ही ये चर्चा शुरू हो गई कि क्या ये वीडियो सही है, लेकिन अब एक्टर ने खुद जानकारी दी और बताया कि ये वीडियो पूरी तरह से फेक है और वो किसी भी पार्टी के समर्थन में नहीं हैं।

मनोज ने दी सफाई

बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी ने हाल ही में वायरल हुए एक एडिटेड वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्हें एक राजनीतिक दल का समर्थन करते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो बिहार चुनाव 2025 से पहले सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा था। मनोज ने स्पष्ट किया कि यह वीडियो पूरी तरह से नकली और गुमराह करने वाला है। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘मैं सार्वजनिक रूप से यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध या निष्ठा नहीं है। यह वीडियो दरअसल प्राइम वीडियो के लिए किए गए एक विज्ञापन का छेड़छाड़ किया गया संस्करण है।’

यहां देखें पोस्ट

फैंस से की गुजारिश

मनोज बाजपेयी ने यह भी कहा कि यह क्लिप अब हटाई जा चुकी है और उन्होंने अपने प्रशंसकों से अपील की, ‘मैं इसे शेयर करने वाले सभी लोगों से ईमानदारी से आग्रह करता हूं कि वे ऐसी विकृत और भ्रामक सामग्री फैलाना बंद करें और दूसरों से भी ऐसा करने से रोकें।’ एक प्रशंसक ने उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘खुशी है कि आपने स्थिति स्पष्ट की। यह वीडियो तेजस्वी यादव के असली X अकाउंट से साझा नहीं किया गया था।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आज के डिजिटल युग में, डीपफेक और एडिटेड वीडियो लोकतांत्रिक विमर्श के लिए एक गंभीर खतरा हैं।’ कई लोगों ने सुझाव दिया कि अभिनेता को मानहानि का मुकदमा दायर करना चाहिए।

मनोज बाजपेयी के आने वाले प्रोजेक्ट्स

हाल ही में मनोज बाजपेयी राम रेड्डी द्वारा निर्देशित फिल्म जुगनुमा (The Fable) में नजर आए। इस फिल्म में उनके साथ तिलोत्तमा शोम, दीपक डोबरियाल, प्रियंका बोस, अवन पुकोट और हीरल सिद्धू भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को गुनीत मोंगा और अनुराग कश्यप ने प्रस्तुत किया है और यह 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसके अलावा वे जल्द ही राज एंड डीके की हिट वेब सीरीज द फैमिली मैन के तीसरे सीजन में नजर आएंगे। अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली इस जासूसी थ्रिलर में प्रियामणि, शरद केलकर, शारिब हाशमी और अन्य कलाकार भी हैं। दूसरा सीजन 2021 में आया था और फैंस 2025 में तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 11 की उम्र में जीता नेशनल अवॉर्ड, परवान चढ़ा करियर, फिर जिस्मफरोशी में उछला नाम, बर्बाद होकर भी पलटी किस्मत

कजरारे नैन…घुंघराले बाल, अक्षय कुमार संग खूब जमी जोड़ी, अब 32 साल बाद कहां है ‘सैनिक’ फेम एक्ट्रेस

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version