
दिवाली सॉन्ग
वीकेंड शुरू होते ही दीवाली की धूम भी शुरू हो गई है और बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। अब गिलियों और चौराहों पर चहल-पहल है। ऐसे में आपके लिए हम बताते हैं ऐसे 5 बॉलीवुड गाने जो दिवाली के जश्न को दोगुना करने वाले हैं। इन गानों में सोनू निगम से लेकर ध्वनि भानुशाली की आवाज शामिल है।
गफूर – बॉलीवुड के बदमाश
इस सीजन का सबसे धमाकेदार गाना, शिल्पा राव और उज्ज्वल गुप्ता की आवाजों वाला यह गाना पहले ही धूम मचा रहा है और अपनी अनोखी धुनों के साथ, दिवाली की रातों के लिए बिल्कुल सही है।
बिजुरिया – सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
सोनू निगम के सदाबहार जादू और असीस कौर की ताजा ऊर्जा से भरपूर, 2000 के दशक का यह गाना, बिजुरिया 2.0, पुरानी यादों को ताजा करने वाला एक आधुनिक अंदाज है, एक ऐसा पार्टी स्टार्टर जिसे सुनकर झूमना नामुमकिन है।
इशारे तेरे – ध्वनि भानुशाली और गुरु रंधावा
दिवाली का जश्न इस मनमोहक ट्रैक के बिना अधूरा है। ध्वनि भानुशाली और गुरु रंधावा की मजेदार और उछालभरी आवाजें इशारे तेरे को आपके त्यौहारी ग्रुप के लिए एक बेहतरीन डांस-फ्लोर एंथम बनाती हैं।
टेटेमा – श्रेया घोषाल, रेवन्नी और नोरा फतेही
देसी और अफ्रोबीट का जबरदस्त मिश्रण! श्रेया घोषाल की मधुर आवाज़ रेवन्नी के साथ बेहतरीन तालमेल बिठाती है, जबकि नोरा फतेही अपने खास अंदाज में ग्लैमर का तड़का लगाती हैं। यह हॉट ट्रैक आपकी फेस्टिव प्लेलिस्ट में जरूर होना चाहिए!
क्या झुमका – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
अरिजीत सिंह और जोनिता गांधी की जीवंत केमिस्ट्री और गायन की बदौलत यह चंचल ट्रैक अब सबका पसंदीदा बन गया है। चुलबुलापन, ड्रामा और ग्रूवी बीट्स का बेहतरीन मिश्रण इसे एक बेजोड़ गाना बनाता है।
गल्लां गुडियां – दिल धड़कने दो
यशिता शर्मा, मनीष कुमार टीपू, फरहान अख्तर, शंकर महादेवन और सुखविंदर सिंह जैसे दमदार कलाकारों द्वारा गाया गया यह गाना शुद्ध बॉलीवुड का आनंद है। यह एक लोकप्रिय गाना है जिसे पूरे परिवार के लिए नाचने और उत्सव के माहौल में जश्न मनाने के लिए खास तौर पर बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के जन्मदिन पर लगेगा फिल्मों का मेला, स्पेशल फिल्म फेस्टिवल से गुलजार होंगे सिनेमाघर