rashid khan- India TV Hindi
Image Source : AP
राशिद खान

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संबंध बहुत ही खराब दौर से गुजर रहे हैं। पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक हमले में तीन अफगानिस्तानी क्रिकेटर्स (कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून) की मौत हो गई, जो एक मैत्रीपूर्ण मैच खेलकर लौट रहे थे। पाकिस्तानी हमले में पांच अन्य नागरिकों की मौत भी हो गई। इसके बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान में होने वाली ट्राई सीरीज में खेलने से मना कर दिया। अब इसके बाद राशिद खान ने अफगानिस्तान के इस फैसले को अपना समर्थन दिया है।

राशिद खान ने कही ऐसी बात

राशिद खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि पाकिस्तानी हवाई हमलों में नागरिकों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है। यह एक ऐसी त्रासदी है जिसमें महिलाओं, बच्चों और उन युवा क्रिकेटरों की जान चली गई, जो विश्व मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखते थे।

राशिद ने पाकिस्तान को सुनाई खरी खोटी

पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए राशिद खान ने लिखा है कि नागरिकों और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना पूरी तरह से अनैतिक और बर्बर है। ये गैरकानूनी कार्रवाइयां मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हैं। इन्हें नजरअंदाज किया जाना चाहिए। मैं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के उस फैसले का स्वागत करता हूं, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के आगामी मैचों से हटने का फैसला किया है। कठिन समय में मैं लोगों के साथ हूं। हमारी राष्ट्रीय गरिमा पहले आनी चाहिए।

फजलहक फारुकी ने भी व्यक्त किया शोक

पाकिस्तान के क्रिकेटर फजलहक फारुकी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि इन अत्याचारियों द्वारा निर्दोष नागरिकों और हमारे घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों का नरसंहार एक जघन्य अपराध है। अल्लाह अपराधियों को अपमानित करे और उन्हें अपने प्रकोप का भागी बनाए। खिलाड़ियों और नागरिकों की हत्या सम्मान नहीं, बल्कि सबसे बड़ा अपमान है।

गुलबदीन नईब ने किया ट्वीट

गुलबदीन नईब ने पाकिस्तानी हमले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि हम पक्तिका के उरगुन में हुए कायरतापूर्ण सैन्य हमले से बेहद दुखी हैं, जिसमें निर्दोष नागरिक और साथी क्रिकेटर शहीद हो गए। पाकिस्तानी सेना का यह क्रूर कृत्य हमारे लोगों, गौरव और स्वतंत्रता पर हमला है, लेकिन यह अफगानिस्तान के जज्बे को कभी नहीं तोड़ पाएगा।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के हमले में 3 अफगानिस्तानी क्रिकेटर्स की हुई मौत, ट्राई सीरीज में खेलने से कर दिया मना

जीतते ही अफ्रीका को Points Table में हुआ फायदा, जानें भारत सहित बाकी सभी टीमों का हाल

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version