Delhi Metro- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE
दिल्ली मेट्रो
नई दिल्ली: दिवाली के मौके पर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। 19 और 20 अक्टूबर 2025 को मेट्रो के समय में बदलाव हुआ है। 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, “दिवाली की पूर्व संध्या (19 अक्टूबर) पर, पिंक, मैजेंटा और ग्रे लाइनों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं, जो आमतौर पर रविवार को सुबह 7 बजे शुरू होती हैं, अब सुबह 6 बजे शुरू होंगी। 

दिवाली वाले दिन क्या अपडेट है?

दिवाली वाले दिन यानी 20 अक्टूबर (सोमवार) को आखिरी मेट्रो सेवा, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों पर रात 10 बजे से शुरू होंगी। दिवाली के दिन बाकी मेट्रो ट्रेन सेवाएं सभी लाइनों पर नियमित समय से सामान्य रूप से चलेंगी।

दिवाली वाले दिन तमाम यात्री करते हैं सफर

दिल्ली मेट्रो में वैसे तो हमेशा भीड़ होती है लेकिन त्यौहार के मौके पर भी तमाम यात्री अपनी मंजिल पर पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो का ही सहारा लेते हैं। इसकी एक वजह ये भी है कि मेट्रो से यात्रा आसान और कम खर्चीली है और सड़क पर लगे जाम में फंसने की भी गुंजाइश नहीं रहती है। हालांकि यात्रियों को भीड़ का सामना जरूर करना पड़ता है। 

गौरतलब है कि इस बार दिवाली का त्यौहार 20 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस त्यौहार को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है और लोग इसके सेलिब्रेशन की तैयारियों में लगे हुए हैं।

दिल्ली मेट्रो देश की सबसे व्यस्त मेट्रोज में से एक है। इसमें आपको शायद ही कम भीड़ मिले, नहीं तो ये हमेशा यात्रियों से खचाखच भरी रहती है। त्यौहार के मौके पर ये संख्या ज्यादा भी हो सकती है। ऐसे में अगर आप भी 19 और 20 अक्टूबर को मेट्रो के जरिए यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो बदली हुई टाइमिंग्स का जरूर ध्यान रखें, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version