rashifal- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 18 October 2025: आज धनतेरस का पावन त्योहार मनाया जाता है। इसके अलावा आज शनि प्रदोष व्रत भी है। ये दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शानदार साबित होगा तो कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। चलिए जानते हैं सभी 12 राशियों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है

आज का मेष राशिफल: आज आपके हर परेशानी का हल चुटकियों में निकल जायेगा।

आज आपके हर परेशानी का हल चुटकियों में निकल जायेगा। सरकारी कार्यों में आपको बड़े लाभ की संभावना है। आज आप अपनी संतान के साथ पिकनिक के लिए जा सकते हैं । उनके साथ आप अच्छा समय बिताएंगे । आज आप काम की क्वालिटी और बेहतर बनाने में ध्यान दें । मार्केटिंग संबंधी गतिविधियाँ सुचारू रूप से चलती रहगी | आज परिवार के लिए भी कुछ समय निकालना आपसी रिश्ते को मधुर बनाएगा, साथ ही परिवार में खुशहाली भरा वातावरण रहेगा । अगर आप कोई नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं, तो आपको परिवार का पूरा साथ मिलेगा |

  • मेष राशि वालों का आज शुभ अंक- 05
  • मेष राशि वालों का आज का शुभ रंग- पीला

आज का वृषभ राशिफल: आज का दिन अच्छा है, किसी नयी बिजनेस डील के लिए ऑफर मिलेगा 

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा । बड़े निर्णय लेने के लिए आज का दिन अच्छा है, किसी नयी बिजनेस डील के लिए ऑफर मिलेगा । आज आप जीवनसाथी के साथ घर के कार्यों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे। आज कारोबारी गतिविधियों में व्यवस्था बनाकर रखना जरूरी है । अधिकारियों और सम्मानित लोगों से रिश्ते रखना आपके बिजनेस के लिए फायदेमंद रहेगा । आज आपको अच्छे आर्डर मिल सकते हैं । जीवनसाथी तथा परिवारजनों का आपके प्रति पूरा सहयोग रहेगा । धन-धान्य में बढ़ोतरी होगी । आप हर छोटी बात पर अधिक सोचने से बचें। जिससे आपका जीवन सहज रहेगा । 

  • वृषभ राशि वालों का आज शुभ अंक- 03
  • वृषभ राशि वालों का आज का शुभ रंग- गुलाबी

आज का मिथुन राशिफल: आज आपको अपनी पढ़ाई और करियर के प्रति ज्यादा मेहनत की जरूरत है

आज आपका दिन अच्छा रहेगा | आपको घर के बड़ो से कुछ प्रेरणा मिलेगी | आज आप जो भी काम शुरू करेंगे, वो सफल होगा । आज आपकी अच्छी सोच का अच्छा नतीजा मिलेगा । आपके रहने और बोलने  का तरीका लोगों को आकर्षित करेगा । आज आपको अपनी पढ़ाई और करियर के प्रति ज्यादा मेहनत की जरूरत है । आज कोई भी खास वस्तु की खरीदारी करते समय उससे संबंधित जानकारी अवश्य ले । आज आपका स्वास्थ्य पहले से उत्तम रहेगा । आज आपको वाहन चलाते समय खास सावधानी बरतने की आवश्यकता है । सुख- समृद्धि में बढ़ोतरी होगी । 

  • मिथुन राशि वालों का आज शुभ अंक- 03
  • मिथुन राशि वालों का आज का शुभ रंग- बैंगनी

आज का कर्क राशिफल: आज पूरा दिन खुद को तरोताजा महसूस करेंगे 

आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है । आज पूरा दिन खुद को तरोताजा महसूस करेंगे । आपके आस-पास सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। आज कार्यस्थल पर चल रही किसी भी गतिविधि को नजरअंदाज ना करें। अपनी योजनाओं को गुप्त ही रखें। आज कुछ समय परिवार के साथ बिताने पर कुछ बाते पता चल सकती हैं | आज किसी भी वजह से लापरवाही नहीं करेंगे, खानपान व दिनचर्या को व्यवस्थित बनाकर रखेंगे | लोग आपके व्यवहार से खुश रहेंगे । दाम्पत्य जीवन में सुखों की बढ़ोतरी होगी ।

  • कर्क राशि वालों का आज शुभ अंक- 06
  • कर्क राशि वालों का आज का शुभ रंग- पीला

आज का सिंह राशिफल: राजनीतिक रिश्ते का फायदा मिलेगा

आज का दिन आपके लिये अच्छे परिणाम लाने वाला होगा। विद्यार्थियों को सफलता मिलने के योग बने हुए है, लेकिन पढाई में और मेहनत करने की जरुरत है | कुछ समय से चल रही आपकी लगन और मेहनत का आज ज्यादा लाभ मिलने वाला है । इसलिए अपने काम पर ध्यान केंद्रित रखें । जीवनसाथी के साथ भावनात्मक रिश्ते मजबूत होंगे । साथ ही मनोरंजन और शॉपिंग आदि जैसे कामों में भी समय बीत सकता है | आज आपको अपने कार्यों में राजनीतिक रिश्ते का फायदा मिलेगा । आपके सारे काम असानी से पूरें हो जायेंगें । 

  • सिंह राशि वालों का आज शुभ अंक- 02
  • सिंह राशि वालों का आज का शुभ रंग- गोल्डन

आज का कन्या राशिफल: आज आपके व्यापार की गति अच्छी रहेगी 

आज आपका दिन उत्तम रहने वाला है । आज आपके व्यापार की गति अच्छी रहेगी | छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा का बेहतर परिणाम मिलेगा | आज व्यवसाय संबंधी नई जानकारियां हासिल करना जरूरी है । मीडिया और ऑनलाइन कामों से जुड़े बिजनेस में फायदा होगा । आपके द्वारा की गई मेहनत के परिणाम भी बेहतर मिलेंगे । इस राशि के सरकारी सेवारत लोगों को कोई खास कार्यभार संभालना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहने वाला है | कार्यों में सफलता मिलेगी | 

  • कन्या राशि वालों का आज शुभ अंक- 08
  • कन्या राशि वालों का आज का शुभ रंग- हरा

आज का तुला राशिफल: अपने आपको ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे

आज पूरे दिन भाग्य आपके साथ रहेगा | आज कुछ समय व्यक्तिगत कार्यों में बिताने से आप अपने आपको ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। सामाजिक गतिविधियों में भी रुझान बढ़ेगा । फाइनेंस संबंधी गतिविधियां समय पर निपटा लेंगे । कुछ लोग जलन की भावना से आपके बारे में अफवाहें फैला सकते हैं । परंतु इन बातों को नजरअंदाज करके आप अपने गतिविधियों में ही व्यस्त और मस्त रहें । आज किसी अनजान व्यक्ति के सहयोग से आपका मन प्रसन्न रहेगा | दाम्पत्य जीवन में खुशियाँ बरक़रार रहेगी | आज जीवनसाथी को सरप्राइज देनें के लिए ज्वेलरी खरीदने जा सकते हैं | घर से निगेटिविटी दूर होगी |

  • तुला राशि वालों का आज शुभ अंक- 01
  • तुला राशि वालों का आज का शुभ रंग- ब्राउन

आज का वृश्चिक राशिफल: आपको सरकारी कामों में कुछ लोगों से राय मिलेगी

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है । आपको सरकारी कामों में कुछ लोगों से राय मिलेगी, जिससे आपका काम असान हो जायेंगा । आज आपका व्यक्तित्व व रहन-सहन के प्रति अधिक सजग रहना लोगों के बीच आकर्षण का कारण बनेगा, समाज में आपकी छवि और अधिक निखरेगी। अपनी कार्यप्रणाली व्यवस्थित बनाए रखने से समय की बचत होगी | आपको अपना करोबार बढ़ाने के लिए आज कई मौके मिलेंगे । प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को आज अच्छी खबर मिलेगी । लवमेट के लिए दिन अच्छा है । 

  • वृश्चिक राशि वालों का आज शुभ अंक- 05
  • वृश्चिक राशि वालों का आज का शुभ रंग- ग्रे

आज का धनु राशिफल: धार्मिक तथा आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियों में भी कुछ समय बीतेगा 

आज का दिन मिली-जुली प्रतिक्रिया देने वाला रहेगा । आप आप सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे । बच्चों को आज पढाई में मन लगाने की जरुरत है | आज परिवार संबंधी कोई समस्या हल हो जाने से आनंदित और हर्षित महसूस करेंगे । धार्मिक तथा आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियों में भी कुछ समय बीतेगा । साथ ही जरूरतमंद लोगों की सहायता करके मानसिक सुकून भी मिलेगा । आज कोई भी समस्या आने पर नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगे । परिवारिक रिश्तों में मिठास आयेगा ।

  • धनु राशि वालों का आज शुभ अंक- 02
  • धनु राशि वालों का आज का शुभ रंग- magenta

आज का मकर राशिफल: व्यापार में मिलेगी बड़ी सफलता

आज आपको किसी अपने से कोई अच्छी खबर मिलने के योग बने हुये है | आज अपने बच्चों का आत्म बल बनाकर रखने में सहयोग अवश्य करेंगे । आज कर्मचारियों की मदद से बिजनेस की गतिविधियां ठीक तरह से चलती रहेंगी। जिससे आप बाकी कामों पर ध्यान देगे। नौकरी कर रहे लोगों को भी अपनी जॉब से संबंधित कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिल सकती है। नये प्रॉजेक्ट को पूरा करने में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा ।

  • मकर राशि वालों का आज शुभ अंक- 07
  • मकर राशि वालों का आज का शुभ रंग- नारंगी

आज का कुंभ राशिफल: नए लोगों से मिलेंगे

आज का दिन जीवन में मील का पत्थर साबित होगा | आज व्यापार में किसी एसी कंपनी के साथ डील फाइनल होगी, जो आपको उम्मीद से अधिक फायदा करायेगी | आज घर में परिवार जनों के साथ मिल-जुलकर कुछ नवीनीकरण व साज-सज्जा को लेकर कुछ विचार-विमर्श रहेगा। आज ऑफिस में चल रहा प्रोजेक्ट पूरा होने से राहत मिलेगी, जिससे अन्य कामों पर भी ध्यान दे पाएंगे। आप आगे बढ़कर मधुरता बढ़ाने का प्रयास करेंगे । आज अपने दोस्त की किसी बात का बूरा ना माने, दोस्ती मजबूत होगी । पारिवारिक ताल-मेल मजबूत होगा |

  • कुंभ राशि वालों का आज शुभ अंक- 04
  • कुंभ राशि वालों का आज का शुभ रंग- लाल

आज का मीन राशिफल: स्वास्थ्य को लेकर रहें सतर्क

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहने वाला है । आज आपको किसी भी प्रकार के विवादों से दूर रहने की आवश्यकता है। आज बिना सोचे-समझे किसी अजनबी पर भरोसा ना करें। आज परिवार में आप सबसे सामंजस्य बनाकर रखेंगे । बेवजह की बातों पर ध्यान नहीं देंगे | साथ ही घर में नजदीकी रिश्तेदारों के आगमन से खुशनुमा माहौल बनेगा । किसी विशेष मुद्दे पर विचार-विमर्श रहेगा । घर में सुधार संबंधी योजनाओं को क्रियान्वित करते समय वास्तु संबंधी नियमों का भी पालन करेंगे । इस राशि के छात्र आज ज्यादा मेहनत करेंगे |

  • मीन राशि वालों का आज शुभ अंक- 01
  • मीन राशि वालों का आज का शुभ रंग- नीला

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

More Rashifal News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version