Dhanteras, Dhanteras Gold Shopping, Dhanteras Gold Shopping Options, gold, gold rate, gold price, go- India TV Paisa

Photo:PIXABAY सोने की कीमतों में जोरदार तेजी, चांदी की कीमतों में गिरावट

Dhanteras Gold Shopping: देशभर में आज धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। ये त्योहार दीपावली से दो दिन पहले मनाया जाता है। धनतेरस के मौके पर सोना-चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है। यही वजह है कि धनतेरस के दिन गोल्ड और सिल्वर की बंपर बिक्री होती है। इसके साथ ही, आज के दिन तांबे, पीतल, स्टील के बर्तनों और झाड़ू की भी बड़ी खरीदारी होती है। हालांकि, इस बार सोने-चांदी की रिकॉर्डतोड़ ऊंची कीमतों की वजह से खरीदारी में गिरावट की आशंका जताई जा रही है। आज हम यहां जानेंगे कि धनतेरस के मौके पर सोने और चांदी की कहां और कैसे खरीदारी की जा सकती है।

सोने की कीमतों में जोरदार तेजी, चांदी की कीमतों में गिरावट

शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 3,200 रुपये बढ़कर 1,34,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। जबकि, चांदी की कीमतें 7000 रुपये की गिरावट के साथ 1,77,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। अगर आप फिजिकल गोल्ड या सिल्वर यानी सोने-चांदी की ज्यूलरी या सिक्के खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप किसी भी ज्यूलरी शॉप या स्टोर पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप डिजिटल गोल्ड या सिल्वर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपके पास कई ऑप्शन उपलब्ध हैं।

कहां से खरीद सकते हैं डिजिटल गोल्ड और सिल्वर

भारत में अब तेजी से डिजिटल गोल्ड और सिल्वर खरीदने के लिए प्लेटफॉर्म की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। आप टाटा ग्रुप के ज्यूलरी ब्रांड तनिष्क, एमएमटीसी-पीएएमपी, कैरेटलेन, एयरटेल पेमेंट्स बैंक, ग्रो, पेटीएम, फोनपे, गूगल पे, अमेजन पे, जुपिटर, गुल्लक आदि प्लेटफॉर्म्स के मोबाइल ऐप से डिजिटल गोल्ड या सिल्वर की खरीदारी कर सकते हैं। ध्यान रखें कि डिजिटल गोल्ड की तुलना में डिजिटल सिल्वर के लिए बहुत कम प्लेटफॉर्म्स ही उपलब्ध हैं। डिजिटल गोल्ड हमेशा 24 कैरेट में खरीदा जाता है।

गोल्ड ईटीएफ में आज नहीं हो सकती खरीदारी

बताते चलें कि गोल्ड और सिल्वर में ईटीएफ के जरिए भी खरीदारी की जा सकती है। लेकिन आज शेयर बाजारों की छुट्टी है, जिसकी वजह से गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ में खरीदारी नहीं की जा सकती है। इसके अलावा, केंद्र सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को भी बंद कर दिया है, जो सोने में निवेश का सबसे अच्छा विकल्प माना जाता था।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version