Festival special train- India TV Paisa

Photo:POSTED ON FACEBOOK BY CENTRAL RAILWAY त्योहारों पर 1702 स्पेशन ट्रेनें चला रहा मध्य रेलवे

त्योहारों का मौसम शुरू होने के साथ ही लाखों यात्री अपने परिवार और परिजनों के साथ दिवाली और छठ मनाने के लिए घर जाने की तैयारी में हैं। इस भीड़भाड़ को देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए बड़े कदम उठाए हैं। मध्य रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने बताया कि इस बार छठ और दिवाली के मौके पर कुल 1702 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ताकि यात्री आराम से और सुरक्षित तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

कहां से चलेंगे ट्रेनें

इन स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमाने टिलक टर्मिनस, पुणे, कोल्हापुर और नागपुर जैसे प्रमुख स्थानों से की गई है। इनमें से 800 से ज्यादा ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए निर्धारित हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के भीतर भी विभिन्न रूटों पर जैसे पुणे से कोल्हापुर, मुंबई से नागपुर और मुंबई से कोल्हापुर-लातूर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेलवे का यह प्रयास है कि हर यात्री अपने क्षेत्र और गंतव्य तक समय पर और आरामदायक तरीके से पहुंच सके।

होल्डिंग एरिया का इतेजाम

यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर तैयार होल्डिंग एरिया की क्षमता 3000 से ज्यादा यात्रियों के बैठने और इंतजार करने की है। इसके अलावा प्लेटफॉर्म नंबर 18 के पास भी एक होल्डिंग एरिया बनाया गया है। इन सभी होल्डिंग एरिया में यात्रियों के लिए खाने-पीने की सुविधा, पीने का पानी, शौचालय और पंखे लगाए गए हैं, ताकि लंबी प्रतीक्षा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Image Source : POSTED ON FACEBOOK BY CENTRAL RAILWAYS

त्योहारों पर 1702 स्पेशन ट्रेनें चला रहा मध्य रेलवे

मोबाइल UTS से टिकट बुकिंग

टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए मोबाइल UTS की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यात्रियों को अब केवल टिकट विंडो पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा, यात्रा के दौरान लंबी कतारों से बचने के लिए कई स्थानों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर भी चालू किए गए हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा से पहले मोबाइल UTS या स्टेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ट्रेन रूट, टाइमिंग और टिकट की जानकारी प्राप्त कर लें।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version