Diwali bank holiday: दिवाली का त्योहार रोशनी, उमंग और खुशियों का प्रतीक है। लेकिन इस बार लोगों के बीच एक बड़ा कन्फ्यूजन देखने को मिल रहा है कि आखिर दिवाली की छुट्टी किस दिन है? क्या बैंक 20 अक्टूबर को बंद रहेंगे या 21 अक्टूबर को? अलग-अलग राज्यों में दिवाली और उससे जुड़े पर्व अलग तारीखों पर मनाए जा रहे हैं, जिसकी वजह से छुट्टियों की तारीखों में फर्क नजर आ रहा है। अगर आप आने वाले हफ्ते में बैंक का कोई जरूरी काम निपटाने जा रहे हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ लें, क्योंकि दिवाली वीक में कई राज्यों में लगातार 4 से 5 दिन तक बैंक बंद रहेंगे।
20 अक्टूबर को कहां रहेंगे बैंक बंद?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ऑफिशियल छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, 20 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को दिवाली, नरक चतुर्दशी और काली पूजा के मौके पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इनमें त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, असम, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, केरल, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली (NCT), गोवा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश शामिल हैं।
21 अक्टूबर को किन राज्यों में हॉलिडे रहेगी?
21 अक्टूबर (मंगलवार) को दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन), दीपावली और गोवर्धन पूजा के अवसर पर बैंक महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम, मणिपुर, छत्तीसगढ़, जम्मू और श्रीनगर में बंद रहेंगे। यानी अगर आप इन राज्यों में रहते हैं तो 21 तारीख को कोई बैंक से जुड़े काम नहीं कर पाएंगे।
लगातार छुट्टियां
- सिक्किम में 20 से 23 अक्टूबर तक लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे।
- छत्तीसगढ़ में रविवार के बाद 20 और 21 अक्टूबर को लगातार 3 दिन की छुट्टी रहेगी।
- महाराष्ट्र में 21 और 22 अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे।
- गुजरात और यूपी में 22 और 23 अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे।
22 और 23 अक्टूबर को भी रहेगा अवकाश
22 अक्टूबर को दीवाली, विक्रम संवत नया साल, गोवर्धन पूजा और लक्ष्मी पूजन के अवसर पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, सिक्किम, राजस्थान और यूपी में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 23 अक्टूबर को भाईदूज, चित्रगुप्त जयंती और निगोल चाकौबा के अवसर पर गुजरात, सिक्किम, मणिपुर, यूपी, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।