
Breaking News
नई दिल्ली: दिवाली से एक दिन पहले यानी 19 अक्टूबर को ही दिल्ली-NCR की हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए GRAP की स्टेज 2 लागू कर दी गई है।
क्या है पूरा मामला?
दिवाली से ठीक एक दिन पहले रविवार को दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया है। इस वजह से स्टेज-2 के तहत GRAP (Graded Response Action Plan) के सभी नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) लगातार बढ़ रहा है। आज शाम 4 बजे AQI 296 और शाम 7 बजे 302 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।
कॉपी अपडेट हो रही है…