स्टेशनों पर उमड़ा यात्रियों का सैलाब।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
स्टेशनों पर उमड़ा यात्रियों का सैलाब।

छठ पूजा और बिहार चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। दिल्ली और मुंबई में बिहार जाने वाले लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा है। यहां के तमाम रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों में खचाखच भीड़ देखने को मिल रही है। ट्रेनों में सवार लोग सिर्फ छठ पूजा ही नहीं बल्कि उसके बाद हो रहे बिहार चुनाव को लेकर भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने दर्जनों स्पेशल ट्रेनें भी चलाई हैं, लेकिन लोगों का हुजूम ऐसा है कि ये कोशिश भी नाकाफी साबित हो रही है। मुंबई से बिहार आ रही एक ट्रेन से गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। 

आनंद विहार स्टेशन पर भीड़

दरअसल, दीपावली पर दिल्ली से बिहार जाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा है। वहीं दिवाली छठ पूजा के लिए बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। बात करें दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन की तो यहां पर यात्रियों की भीड़ कंट्रोल नहीं हो पा रही है। यहां पर फुट ओवरब्रिज से लेकर सड़क तक यात्री ही यात्री दिख रहे हैं। रेलवे की तरफ से अतिरिक्त फोर्स भी लगाई गई है। भीड़ को काबू में करने के लिए काफी तादाद में जवानों को लगाया गया है, लेकिन लोगों का हुजूम बढ़ता ही जा रहा है।

ट्रेनों में खचाखच भीड़

छठ और दीपावली से पहले घर जाने वाले लोगों की भीड़ सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि मुंबई में भी देखने को मिल रही है। मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ट्रेनों में खचाखच यात्री भरे हुए हैं तो वहीं रेलवे स्टेशनों पर भी हालत खराब है। बिहार जाने के लिए मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। वहीं हजारों यात्री स्टेशन पर घंटों ट्रेन का इंतजार करते रहे। रविवार सुबह मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बिहार के रक्सौल जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से तीन यात्री नीचे गिर गए, जिससे दो की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। ये हादसा नाशिक रोड रेलवे स्टेशन के पास हुआ। फिलहाल मृतकों की पहचान अभी नहीं हुई है। 

यह भी पढ़ें- 

UPI पेमेंट फेल होने पर घड़ी के बदले दिया समोसा, रेलवे के वेंडर ने किया शर्मनाक काम

दिवाली से पहले जहरीली हुई दिल्ली-NCR की हवा, कई इलाकों में AQI 400 पार; देखें कहां कैसे हैं हालात?

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version